आगराः जिले की पुलिस और स्वाट टीम को रविवार सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी. अस्सी फुटा चौराहे पर चेकिंग करते वक्त थाना पुलिस ने तेरह साल से फरार चल रहे पच्चीस हजार के इनामी कुख्यात बदमाश गुड्डू को गिरफ्तार किया. पुलिस को इसके पास से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
कुख्यात गुड्डू पर एटा और आगरा के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. अभियुक्त ने वर्ष 1997 में एटा और वर्ष 2000 में आगरा के एत्माद्दौला में संजय डॉन की हत्या की थी. इस मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा हुई थी और वह केंद्रीय कारागार में सजा काट रहा था.
2007 में पुलिस को चकमा देकर फरार
वर्ष 2007 में गुड्डू ने योजना बनाकर जेल में मारपीट कर खुद को घायल कर लिया था. पुलिस ने गुड्डू को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. भर्ती के दौरान गुड्डू ने पुलिसकर्मियों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था, पुलिस के ज्यादा नशे में हो जाने पर वह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था.
पुलिस के ऊपर किया फायर
तीन महीने पहले भी एतत्माद्दौला क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी, लेकिन उस समय शातिर पुलिस पर फायर कर भाग गया था. वहीं आज जब पुलिस ने गुड्डू की बाइक को 80 फुटा पर रोकना चाहा तो उसने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया, लेकिन इस बार पुलिस ने गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया.
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी राजकुमार गिरी स्वाट टीम, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार थाना एत्माद्दौला, उपनिरीक्षक विनीत राणा और राहुल कुमार आदि शामिल रहे.