आगरा: जिले के थाना एत्मादुद्दौला के यमुना किनारे शनिवार सुबह पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. बता दें कि मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश कमला नगर इलाके में कोई बड़ी घटना की फिराक में थे. इनके 5 अन्य साथियों को रात को ही थाना न्यू आगरा क्षेत्र में पकड़ा गया है.
जानें पूरा मामला
थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के रामबाग फ्लाईओवर के पास यमुना किनारे तड़के सुबह पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बताया कि यह दोनों डकैत कमला नगर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद प्रभारी बरहन ने छलेसर क्षेत्र से बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी, जिस पर वह रामबाग की तरफ भागे. जहां पुलिस ने उन्हें यमुना नदी के किनारे पकड़ने की कोशिश की.
पुलिसकर्मी समेत दो डकैत हुए घायल
घेराबंदी के दौरान दोनों डकैतों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपनी तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिससे दोनों डकैत पुलिस की गोली से घायल हो गए. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए इमरजेंसी में भेज दिया गया है.
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस ने शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे 7 बदमाशों में से 5 को थाना न्यू आगरा क्षेत्र से घेराबंदी करके पकड़ लिया था. वहीं से भागे यह दो अन्य बदमाश सुनील बघेल और सुनील कुशवाहा कमला नगर क्षेत्र में किसी बड़ी लूट को अंजाम देने वाले थे. बदमाशों के पास से अवैध असलहे और कारतूस बरामद हुए हैं.