ETV Bharat / state

पिनाहट पुलिस ने इंद्रपाल उर्फ छिंगा गैंग को किया सूचीबद्ध, कई आपराधिक वारदातों में संलिप्त है गैंग

पिनाहट पुलिस ने इंद्रपाल उर्फ छिंगा गैंग को सूचीबद्ध कर लिया. इंद्रपाल उर्फ छिंगा गैंग आगरा के पिनाहट क्षेत्र सहित आसपास के कई जनपदों में चोरी, छिनौती, डकैती, लूट, जैसी आपराधिक घटनाओं (criminal incidents) को अंजाम देने के लिए कुख्यात है. इस गैंग पर पिनाहट पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है.

a
a
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 11:31 AM IST

आगरा : पिनाहट पुलिस ने इंद्रपाल उर्फ छिंगा गैंग को सूचीबद्ध कर लिया. इंद्रपाल उर्फ छिंगा गैंग आगरा के पिनाहट क्षेत्र सहित आसपास के कई जनपदों में चोरी, छिनौती, डकैती, लूट, जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुख्यात है. इस गैंग पर पिनाहट पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है.

थाना पिनाहट क्षेत्र एवं आगरा जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों सहित आसपास के जनपदों में लगातार छिनौती, चोरी लूट, डकैती की अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले छिंगा गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी (SSP Agra Prabhakar Choudhary) के आदेश पर पिनाहट थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह (Pinahat police station in-charge Pinahat Kuldeep Kumar Singh) ने इंद्रपाल उर्फ छिंगा गैंग पर दर्जन मुकदमे होने के कारण अपराध रोकने के लिए गैंग को पंजीकरण किया गया है.

इस गैंग को लीडर इंद्रपाल और छिंगा पुत्र किताब सिंह गांव बगुला की डार थाना पिनाहट, मनिया उर्फ मनीराम पुत्र दुलारे निवासी गांव झौरियन थाना पिनाहट, श्रीभगवान उर्फ राहुल निवासी गांव पल्टुआपुरा थाना निवोहरा, राम नरेश उर्फ खूनी पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मोहल्ला मार थाना पिनाहट, उपदेश पुत्र महेश निवासी सुशील नगर कॉलोनी थाना एत्माद्दौला, बासुदेव पुत्र रामसहाय निवासी गुर्जा वासुदेव थाना पिनाहट आधा दर्जन लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है.

पुलिस ने आगरा जनपद के गैंग संख्या डी-81 गैंग में पंजीकरण कर कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक लीडर इंद्रपाल उर्फ छिंगा एवं इसके सह अभियुक्त गणों ने संगठित सक्रिय गिरोह गैंग बना रखा था. यह गैंग अपराधिक लूट, चोरी, छिनौती, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ थाना पिनाहट में भी पूर्व में गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलटी टेंपो, एक बुजुर्ग की मौत

आगरा : पिनाहट पुलिस ने इंद्रपाल उर्फ छिंगा गैंग को सूचीबद्ध कर लिया. इंद्रपाल उर्फ छिंगा गैंग आगरा के पिनाहट क्षेत्र सहित आसपास के कई जनपदों में चोरी, छिनौती, डकैती, लूट, जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुख्यात है. इस गैंग पर पिनाहट पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है.

थाना पिनाहट क्षेत्र एवं आगरा जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों सहित आसपास के जनपदों में लगातार छिनौती, चोरी लूट, डकैती की अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले छिंगा गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी (SSP Agra Prabhakar Choudhary) के आदेश पर पिनाहट थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह (Pinahat police station in-charge Pinahat Kuldeep Kumar Singh) ने इंद्रपाल उर्फ छिंगा गैंग पर दर्जन मुकदमे होने के कारण अपराध रोकने के लिए गैंग को पंजीकरण किया गया है.

इस गैंग को लीडर इंद्रपाल और छिंगा पुत्र किताब सिंह गांव बगुला की डार थाना पिनाहट, मनिया उर्फ मनीराम पुत्र दुलारे निवासी गांव झौरियन थाना पिनाहट, श्रीभगवान उर्फ राहुल निवासी गांव पल्टुआपुरा थाना निवोहरा, राम नरेश उर्फ खूनी पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मोहल्ला मार थाना पिनाहट, उपदेश पुत्र महेश निवासी सुशील नगर कॉलोनी थाना एत्माद्दौला, बासुदेव पुत्र रामसहाय निवासी गुर्जा वासुदेव थाना पिनाहट आधा दर्जन लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है.

पुलिस ने आगरा जनपद के गैंग संख्या डी-81 गैंग में पंजीकरण कर कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक लीडर इंद्रपाल उर्फ छिंगा एवं इसके सह अभियुक्त गणों ने संगठित सक्रिय गिरोह गैंग बना रखा था. यह गैंग अपराधिक लूट, चोरी, छिनौती, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ थाना पिनाहट में भी पूर्व में गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलटी टेंपो, एक बुजुर्ग की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.