आगराः पिनाहट थाना क्षेत्र में खनन की सूचना पर छापेमारी करने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया था. जिसमें वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर को पकड़कर तीन खनन माफियाओं के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने एक खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया है.
वन विभाग की टीम पर हमले का है आरोप
वन विभाग की टीम को लगातार चंबल सेंचुरी एरिया से बालू खनन होने की सूचना मिल रही थी. जिस पर वन विभाग के चंबल सेंचुरी रेंजर आरके सिंह राठौर ने बीते रविवार की रात को छापेमार कार्रवाई की थी. टीम ने थाना पिनाहट क्षेत्र के पडुआपुरा गांव के पास चंबल नदी के बीहड़ में हो रहे खनन के अड्डे पर छापा मारा. टीम को देखकर खनन माफिया बालू से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगे. घेराबंदी के दौरान खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर ट्रैक्टर चढाने का प्रयास किया. जिसमें रेंजर आरके सिंह राठौर सहित वन कर्मी बाल-बाल बच गए. घेराबंदी कर वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया. वहीं दो खनन माफिया अपने ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए.
तीन खनन माफिया पर दर्ज हैं मुकदमे
वन विभाग के कर्मचारियों ने थाना पिनाहट में तीन खनन माफिया आशाजीत, छिंगा, लालू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वन विभाग की टीम पर हुए हमले को लेकर लगातार पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी. मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपी आशाजीत को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.