आगरा: सरकार लोगों को फिट रखने के लिए 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरुआत कर रही है. वहीं जिले के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएम मोदी के संवाद को सुनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट कैंपस में स्टूडेंट्स के लिए एलईडी के जरिए पीएम मोदी का संवाद सुनाने की व्यवस्था की गई. इस दौरान स्टूडेंट्स ने बड़े ध्यान से पीएम मोदी का संवाद सुना. वहीं सबने शपथ ली कि वह पीएम मोदी की फिट इंडिया मुहिम से खुद जुडे़ंगे और इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे.
हम अपनी डेली की लाइफ स्टाइल को चेंज करेंगे और अपने वर्क शेड्यूल में अपनी हैबिट्स को भी लाएंगे. हम डेली एक्सरसाइज करेंगे.
-वंशिका वैश्य, स्टूडेंट
पीएम मोदी को सुनकर मुझे काफी इंस्पिरेशन मिला. अपने अंदर का जो भी आलस है, उसे भगाना है.
-आयुषी अग्रवाल, स्टूडेंट
मैं अपनी फूडिंग हैबिट्स में बदलाव सबसे पहले करूंगी और सुबह सबसे पहले उठकर वाकिंग करूंगी. इसके साथ ही मैं लिफ्ट का कम उपयोग करके सीढ़ियों का ज्यादा उपयोग करूंगी.
-राशि कुलश्रेष्ठ, स्टूडेंट
जिस तरह पीएम ने कहा कि यूथ टेक्नोलॉजी में ज्यादा जी रहा है. उसे टेक्नोलॉजी से निकल करके अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना है. इसको लेकर मैं भी अब काम करूंगा. ज्यादा से ज्यादा बच्चों को फिटनेस इंडिया मूवमेंट से जोड़ने का काम करूंगा.
-राजू सागर, स्टूडेंट
मैं खुद को फिट रखने के लिए सपोर्ट से जुड़ूंगा. इसके साथ ही दूसरे लोगों से भी यही उम्मीद करूंगा और उन्हें समझाउंगा कि वह अपने आप को फिट रखने के लिए स्पोर्ट्स से जुड़ें और आउटडोर गेम खेलें. मोबाइल पर गेम न खेलें. आउटडोर गेम से उनके हेल्थ में सुधार होगा.
-रजत मिश्रा, स्टूडेंट
अब पीएम मोदी की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे. अब फिजिकल एजुकेशन, एनएसएस, एनसीसी और तमाम विश्वविद्यालय के विभाग और सामाजिक संस्थाएं भी जन-जन तक फिट इंडिया मुहिन को पहुंचाएंगे.
-डॉ अखिलेश सक्सेना, विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट