आगराः ताजनगरी आगरा में 10 लाख से ज्यादा लोगों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. पहले ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के विकास कार्य के लिए शहर के कई मेन रास्ते, पेयजल लाइनें और सीवरेज लाइनें बंद हैं. ऐसे में रेलवे ने मदिया कटरा पुल से यातायात बंद करने और ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस को पत्र लिखा है. दरअसल, डबल कंटेनर ट्रेन के चलते मदिया कटरा रेलवे पुल को ऊंचा किया जाना है, जिसको लेकर रेलवे की ओर से भेजे गये पत्र में 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक ट्रैफिक डायवर्ट करने की मांग की है.
![पुल को किया जाना है ऊंचा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-traffic-on-madia-katra-bridge-will-remain-closed-for-36-days-pkg-7203925_21112020085724_2111f_00181_891.jpg)
रास्ते बंद होने से परेशान होंगे लोग
मदिया कटरा पुल से आरबीएस और हरिपर्वत की ओर जाने वाले रास्ते को 36 दिन के लिए बंद किया जाएगा. आगरा मंडल पीआरओ एसके श्रीवास्तव का कहना है कि रेलवे की ओर से मदिया कटरा पुल के गार्डर बदलने का काम किया जायेगा. बेड ब्लॉक और डेक स्लैब बदली जाएगी. रेलवे की ओर से पुल से गुजरने वाले ट्रैफिक को बंद करने और ट्रैफिक डायवर्जन की मांग को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस को पत्र लिखा जा चुका है. रास्ते बंद होने की वजह से सिकंदरा, जगदीशपुरा, लोहामंडी, जयपुर हाउस, शाहगंज क्षेत्र के 10 लाख से ज्यादा लोगों को अपने दैनिक आने-जाने वाले रास्ते को बदलना पड़ेगा.
![रास्ते डायवर्ट होने से लोगों को हो रही परेशानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-traffic-on-madia-katra-bridge-will-remain-closed-for-36-days-pkg-7203925_21112020085719_2111f_00181_414.jpg)
30 मिनट की जगह लगते हैं 2 घंटे
रेलवे के चल रहे काम की वजह से पंचकुइयां-कोठी मीना बाज़ार मार्ग एक महीने से बंद है. राहगीर अशोक कुमार के मुताबिक, इस मार्ग के बंद होने से 30 मिनट की दूरी 2 घंटे में तय होती है, जिससे लोगों को बहुत ही असुविधा हो रही है.
मदिया कटरा बंद होने पर ये है विकल्प
- हरीपर्वत से आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पहुंचने के लिए संजय प्लेस-सूरसदन से चर्च रोड-खंदारी से होकर.
- आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे से हरिपर्वत के लिए खंदारी और संजय प्लेस होकर लोग आ-जा सकेंगे.
- सिकंदरा से सेंट जोंस आने के लिए लोहामंडी के रास्ते किदवई पुल से गाड़ियां आ सकेंगी.
- एमजी रोड से सिकंदरा जाने के लिए सेंट जोंस चौराहे से किदवई पार्क पुल से होकर लोहामंडी के रास्ते लोग आ-जा सकेंगे. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, उत्तर मध्य रेलवे
ये मेन रोड पहले से बंद
- रेलवे में चल रहे काम की वजह से एक महीने से पंचकुइयां मार्ग बंद है, जिसकी वजह से शाहगंज में हर रोज जाम लगने से हजारों लोग घंटों फंसे रहते हैं.
- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पेयजल पाइपलाइन काम के चलते ताजगंज श्मशान घाट तिराहे से पुरानी मंडी तक रास्ते बंद हैं. इससे बालूगंज और माल रोड पर जाम लगता है.
- आईएसबीटी पर पुल बनाने का काम चल रहा है. इसके चलते हर दिन हजारों लोगों को जाम से गुजरना पड़ता है.
- रेलवे की ओर से आगरा कैंट-राजा मंडी खंड मदिया कटरा रेलवे पुल पर गार्डर बदलने का काम करेगा. बेड ब्लॉक और डेक स्लैब बदली जाएंगी.
रेलवे की ओर से पुल से गुजरने वाले ट्रैफिक को बंद करने और ट्रैफिक डायवर्जन की मांग को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस को पत्र लिखा गया है. इस ट्रैफिक डायवर्जन से लाखों लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ेगा.