आगरा: ताजनगरी में लॉकडाउन के दौरान लोग एक जगह एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं. कहीं बच्चे यमुना में स्नान करने पहुंच रहे हैं. देखा जाए तो इस तरह लॉकडाउन का उल्लंघन करने से ही इस समय जिले में कुल 149 कोरोना संक्रमित हैं.
![lockdown in agra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr01-lockdownfail-pics-up10024_15042020150142_1504f_1586943102_130.jpg)
यमुना में स्नान करने पहुंच रहे युवा
बताया जा रहा है कि शहर में युवक छिपकर घाटों पर पहुंचकर दिन भर यमुना के पानी में स्नान कर रहे हैं. साथ ही कई क्षेत्रों में लोग गुटों में बैठकर जुआ खेलकर समय काट रहे हैं. ऐसे में एक दूसरे के साथ रहकर लोग कोरोना से संक्रमित होने को खुद दावत दे रहे हैं.
![lockdown in agra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr01-lockdownfail-pics-up10024_15042020150142_1504f_1586943102_214.jpg)
पुलिस प्रशासन ने गठित की टीम
प्रशासन लगातार पीड़ितों और उनके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है. एसएसपी बबलू कुमार ने बुधवार को एक पहल करते हुए कोरोना फाइटर्स की कमेटी बनाने की बात कही है. यह कमेटी पांच लोगों की होगी और मोहल्ले में कुछ गलत दिखने पर थाना पुलिस को रिपोर्ट करेगी.