आगरा: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को एक महामारी घोषित कर दिया है. ताजनगरी में कोरोना के सात पॉजिटिव केस आए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव का उपचार दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में चल रहा है. सभी की हालत में सुधार है. जिन-जिन स्थानों से कोरोना पॉजिटिव आए हैं, उस स्थान के आसपास की तीन किलोमीटर की परिधि में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे किया है. पर्सन-टू-पर्सन की सर्विलांस रखी जा रही है. मकान, फैक्ट्री, होटल और उस क्षेत्र को भी सेनेटाइज्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें- लखनऊः कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ एक मरीज, संपर्क में आए लोगों का लिया जा रहा सैंपल
इसके साथ ही बीते दो मार्च को जयपुर से इटली के 19 पर्यटकों का एक समूह फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में रुका था. दिल्ली में इटली के पांच टूरिस्ट कोरोना पॉजिटिव आए. इस पर उस होटल को भी तीन से चार बार सेनेटाइज्ड किया गया. इसके बाद वहां पर पर्यटक रुकने पर रोक लगा दी. छह दिन के बाद वहां पर पर्यटक की एंट्री शुरू हुई.