आगरा: जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत बरपुरा पिढौरा में सोमवार को समाजवादी पार्टी के तत्वधान में निषाद समाज का ज़िला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष आगरा रामगोपाल बघेल उपस्थित रहे. उनकी मौजूदगी में फतेहपुर सीकरी के पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामअवतार निषाद के नेतृत्व में निषाद समाज के प्रधान, बीडीसी, जिलापंचायत सदस्य, एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी में शामिल होकर सपा की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष राम गोपाल बघेल ने कहा बड़ी तादाद में पुराने कार्यकर्ताओं एवं वोटरों ने सपा पार्टी में घर वापसी की है. मैं उन का तहे दिल से स्वागत और सम्मान करता हूं. निषाद समाज के लोगों पर अत्याचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. समाजवादी पार्टी किसानों एवं गरीबों की पार्टी है. पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता नौजवान हैं. वहीं सपा में शामिल हुए निषाद समाज के समाज के लोगों ने प्रदेश में आगामी पंचायत एवं विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए दमखम से काम करने एवं 2022 में पार्टी मुखिया माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया. कार्यक्रम के मौके पर जिला अध्यक्ष सपा ने राम अवतार निषाद को सपा जिला सचिव की कमान सौंपी. उन्होंने कहा निषाद समाज के ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन में जिस तरह से सैकड़ों की संख्या में हुजूम उमड़ा है, उसे देखकर लगता है कि निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी की सरकार 2022 में बनने जा रही है.