आगरा: जिले के थाना इरादत नगर क्षेत्र की कुर्रा चित्तरपुर चौकी इंचार्ज के खिलाफ शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों की चौकी इंचार्ज से जमकर नोकझोंक और खींचातानी हुई. इसमें दारोगा की वर्दी भी फट गई और लोगों ने उसे बंधक बना लिया. चौकी पर हंगामे की सूचना पर आसपास के थानों का फोर्स और वरिष्ठ अधिकारी भी आ गए. नारेबाजी कर रहे लोगों को शांत करने में लग गए लेकिन लोग चौकी इंचार्ज को हटाए जाने पर अड़ गए. पुलिस अधिकारियों ने बमुश्किल लोगों को शांत कराया.
खोये मोबाइल की जानकारी करने पहुंचे थे बीजेपी के पदाधिकारी
कई दिन पहले बीजेपी के जिला मंत्री हीरा सिंह का मोबाइल खो गया था, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने थाना इरादत नगर में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मोबाइल का पता लगाने के लिए उसे सर्विलांस पर लगा दिया था. मोबाइल की लोकेशन पास के गांव फूलपुर में मिल रही थी. इसकी जानकारी करने वे अपने छोटे भाई देवेंद्र और दारा सिंह के साथ थाना इरादत नगर पहुंचे. इरादत नगर से पुलिस ने मामला कुर्रा चित्तरपुर चौकी के अंतर्गत आने की बात करते हुए टाल दिया. इस पर वह चौकी पर पहुंच गए और चौकी इंचार्ज से मोबाइल की जानकारी करने लगे. बात करते-करते विवाद हो गया. आरोप है कि चौकी इंचार्ज उनसे गाली-गलौज और अभद्रता करने लगा. इससे हीरा सिंह की बेइज्जती भाइयों को सहन नहीं हुई. दोनों ओर से धक्का-मुक्की और खींचतान होने लगी. इसमें दारोगा की वर्दी फट गई.
दारोगा के खिलाफ लोगों में पनप रहा था आक्रोश
लोगों का आरोप था कि चौकी इंचार्ज मनोज कुमार शिकायतकर्ताओं से अभद्रता और बदतमीजी से बात करते हैं, जिसे लेकर दारोगा क्षेत्र में चर्चा के विषय बने हुए थे.
मौके की ताक में थे परेशान ग्रामीण
शिकायतकर्ताओं से दारोगा की अभद्रता और बदतमीजी से परेशान लोग मौके की ताक में थे. उन्हें जानकारी हुई कि बीजेपी के जिला मंत्री हीरा सिंह से चर्चित दारोगा मनोज कुमार ने अभद्रता कर दी है तो आसपास के सैकड़ों लोग चौकी पर पहुंच गए. चौकी का घेराव करते हुए नारेबाजी करने लग गए.
जिलामंत्री के साथ अभद्रता की सूचना पर पूर्व विधायक भी पहुंचे
दारोगा मनोज कुमार की ओर से जिलामंत्री हीरा सिंह के साथ अभद्रता करने की सूचना पर फतेहाबाद के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भी मौके पर आ गए. इनके नेतृत्व में लोग मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दारोगा के निलंबन और हटाए जाने की मांग पर अड़ गए.
इसे भी पढ़ेंः एंटी रोमियो स्क्वॉड : नहीं पा सके लक्ष्य, मात्र 14,454 पर हुई कार्रवाई
पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपीआरए और सीओ
कुर्रा चौकी इंचार्ज की वर्दी फाड़े जाने और चौकी के घेराव की सूचना पर एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता और सीओ खेरागढ़ जगमोहन बुटोला आसपास के थानों के पुलिस फोर्स के साथ आ गए और नारेबाजी कर रहे लोगों को शांत कराया.