आगरा: जनपद के बसई अरेला थाना क्षेत्र के अरनोटा गांव से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में 3 दिनों से लापता है. उधर, महिला की तलाश में जुटे उसके मायके के वालों ने उसके पति को दूसरी युवती के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया. जिसके बाद महिला के मायके वाले उसके पति को लेकर थाने पहुंचे और उसे पुलिस के सौंप कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की.
क्या है पूरा मामला
आगरा के बसई अरेला क्षेत्र थाना के अरनोटा गांव के रहने वाले अन्नू वाल्मीकि की पत्नी ज्योति शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. जिसके बाद ज्योति के मायके वालों ने अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए, पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले महिला के पिता अभिलाख वाल्मीकि ने इस मामले में बसई अरेला थाने में शिकायती पत्र देकर पुलिस को इस मामले से अवगत कराया. महिला के पिता ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि उसके दामाद अन्नू का किसी अन्य युवती से अवैध संबंध है, जिसका विरोध करने पर दामाद अन्नू उसकी बेटी ज्योति के साथ अक्सर मारपीट करता था. कुछ दिनों पहले उसकी बेटी परेशान होकर भिंड अपने मायके चली गई थी. इसके बाद बीते बुधवार को दामाद अन्नू उसकी बेटी ज्योति को आगे से कोई गलती ना करने की कहकर मायके से समझा-बुझाकर लेकर वापस अपने घर लेकर आया. लेकिन, शुक्रवार को दामाद अन्नू ने फिर उसकी पुत्री को जमकर मारा पीटा. जिसके बाद से उसकी बेटी ज्योति संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गई. जिसका तीन दिनों बाद भी कोई पता नहीं चल सका है. ॉ
दूसरी महिला के साथ रंगलियां मनाते पकड़ा गया पति
दूसरे लोगों से बेटी के लापता होने के जानकारी मिलने के बाद ज्योति के परिजनों ने पहले भिंड में थाने जाकर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद रविवार को ज्योति के पिता अभिलाख अन्य परिजनों के साथ अरनोटा गांव में उसकी ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने दामाद अन्नू को दूसरी युवती के साथ घर में रंग रलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ लिया. दामाद और युवती को लेकर लापता महिला के परिजन थाने पहुंचे और दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद लापता महिला ज्योति के पिता ने बसई अरेला थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की. महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : एम्बुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी की पेशी आज