ETV Bharat / state

कानपुर में जेईई मेंस की तैयारी कर रहे छात्र की मौत, बाथरूम में नहाने गया फिर निकला ही नहीं - KANPUR NEWS

वाराणसी का रहने वाला था छात्र. हार्ट अटैक से मौत होने की जताई जा रही आशंका.

कानपुर में छात्र की मौत
कानपुर में छात्र की मौत (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 1:46 PM IST

कानपुर : जिले के काकादेव थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात जेईई मेंस की तैयारी कर रहे एक छात्र का शव हॉस्टल के बाथरूम में मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल छात्र की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, वाराणसी के रहने वाले संतोष गुप्ता का बेटा उत्कर्ष गुप्ता (19) काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवीन नगर में रहकर जेईई मेंस की तैयारी कर रहा था. उत्कर्ष कोचिंग मंडी में एक संस्थान से तैयारी कर रहा था. रविवार शाम को उत्कर्ष बाथरूम में नहाने के लिए गया था. इसके बाद बाहर नहीं निकला.

इस बीच हॉस्टल के कुछ छात्र उसे फोन कर रहे थे. काफी देक तक फोन रिसीव न होने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद छात्रों ने हॉस्टल मालिक को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मालिक अन्य छात्रों के साथ उत्कर्ष के कमरे पर पहुंचे और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो उत्कर्ष अंदर बेहोश पड़ा हुआ था.

आनन- फानन में वह उसे उपचार के लिए अस्पताल में ले गए. यहां डॉक्टरों ने उत्कर्ष को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरे मामले में थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल के साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि, छात्र काकादेव अंतर्गत हॉस्टल में रहकर एक संस्थान से जेईई मेंस की तैयारी कर रहा था. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छात्र की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने पर ही छात्र के मौत की सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें: कानपुर में डबल मर्डर; युवक ने चापड़ से पत्नी और सास को काट डाला, पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस

3 Min Rea

यह भी पढ़ें: उन्नाव में सड़क हादसे में मेडिकल छात्रा की मौत, ड्यूटी से घर लौटते समय वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर

कानपुर : जिले के काकादेव थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात जेईई मेंस की तैयारी कर रहे एक छात्र का शव हॉस्टल के बाथरूम में मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल छात्र की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, वाराणसी के रहने वाले संतोष गुप्ता का बेटा उत्कर्ष गुप्ता (19) काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवीन नगर में रहकर जेईई मेंस की तैयारी कर रहा था. उत्कर्ष कोचिंग मंडी में एक संस्थान से तैयारी कर रहा था. रविवार शाम को उत्कर्ष बाथरूम में नहाने के लिए गया था. इसके बाद बाहर नहीं निकला.

इस बीच हॉस्टल के कुछ छात्र उसे फोन कर रहे थे. काफी देक तक फोन रिसीव न होने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद छात्रों ने हॉस्टल मालिक को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मालिक अन्य छात्रों के साथ उत्कर्ष के कमरे पर पहुंचे और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो उत्कर्ष अंदर बेहोश पड़ा हुआ था.

आनन- फानन में वह उसे उपचार के लिए अस्पताल में ले गए. यहां डॉक्टरों ने उत्कर्ष को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरे मामले में थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल के साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि, छात्र काकादेव अंतर्गत हॉस्टल में रहकर एक संस्थान से जेईई मेंस की तैयारी कर रहा था. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि छात्र की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने पर ही छात्र के मौत की सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें: कानपुर में डबल मर्डर; युवक ने चापड़ से पत्नी और सास को काट डाला, पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस

3 Min Rea

यह भी पढ़ें: उन्नाव में सड़क हादसे में मेडिकल छात्रा की मौत, ड्यूटी से घर लौटते समय वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.