आगरा: बाह थाना क्षेत्र स्थित जरार गांव में तेंदुआ देखे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया. हालांकि जब वन विभाग ने वायरल वीडियो के सत्यता की जांच-पड़ताल कराई तो वीडियो फर्जी पाया गया.
दरअसल, जरार गांव निवासी कृपाल सिंह नाम के शख्स ने शनिवार को व्हाट्सएप पर आए एक तेंदुए के वीडियो को सोशल मीडिया पर जरार गांव के पास का बताकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में तेंदुआ खेतों में चहलकदमी करता दिखाई दे रहा है. तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रेंजर बाह चंबल सेंचुरी आरके सिंह राठौर के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम जरार गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वीडियो वायरल करने वाले कृपाल सिंह से जानकारी जुटाई गई, जिसमें पता चला कि जंगली जानवर तेंदुए का वीडियो व्हाट्सएप पर किसी व्यक्ति ने उसे भेजा था, जिसे उसने नासमझी में वायरल कर दिया. तेंदुआ का वीडियो फर्जी है. व्यक्ति ने फर्जी वीडियो वायरल करने पर गलती स्वीकार की.
रेंजर आरके सिंह राठौर ने बताया ग्रामीण जांच में कोई तथ्य सामने नहीं आया है. वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है.