आगरा: जनपद की एत्मादपुर विधानसभा के थाना खंदौली के गांव में विवाहिता के साथ घर में घुसकर हुई छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. मामला गांव की पंचायत में निपटा दिया गया. मामला जब पंचायत में पहुंचा तो पंचों ने आरोपी को पांच पत्नी और पांच उसके पति द्वारा जूते मारने का आदेश दिया है. इसके साथ ही 20 हजार रुपये का आर्थिक दंड दिया. इसके बाद आरोपी के परिजनों ने उसे गांव से बाहर भेज दिया है.
छेड़छाड़ के आरोपी को 10 जूते मारने का आदेश
- मामला जनपद की एत्मादपुर विधानसभा में 18 दिसंबर की शाम का है.
- यहां 30 वर्षीय महिला घर पर अकेली थी.
- उसका पति मजदूरी करने के लिए आगरा सदर गया हुआ था.
- इस बीच पड़ोस में रहने वाला एक युवक घर में आ गया और महिला से अश्लील हरकतें करने लगा.
- महिला ने जब इसका विरोध किया तो वह उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया.
- पति के वापस घर आने पर महिला ने इसकी जानकारी दी.
- इसके बाद पीड़ित महिला और उसका पति दोनों आरोपी के घर गए.
- वहां आरोपी और उसके परिजनों ने उसके पति को पीट दिया.
- उसके अगले दिन महिला के पति ने थाना खंदौली में तहरीर दी.
- इसके बाद पुलिस कार्रवाई करने के लिए गांव तक तो गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की.
- महिला का आरोप है कि इसका फायदा उठाकर आरोपी पक्ष ने पंचायत बुला ली.
- पंचायत में उपस्थित पंचों ने आरोपी को पीड़ित महिला और उसके पति द्वारा पांच-पाच जूते मारने का आदेश दिया.
- इसके साथ ही पंचायत ने 20 हजार का आर्थिक जुर्माना भी सुनाया है.
इस संबंध में ग्राम प्रधान का कहना है कि पंचायत में उनको बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं गए. गांव के लोगों ने पंचायत में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है.