आगरा: ताजनगरी के थाना एत्मादउद्दौला में एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में थाने के सामने मंगलवार को रातभर पंचायत चली. बताया जा रहा है कि इस दौरान किशोरी की इज्जत का सौदा डेढ़ लाख रुपए में किया गया. वहीं पीड़िता के परिजन कार्रवाई की जिद पर अड़े रहे. आरोप है कि पुलिस ने 9 घंटे तक न एफआईआर दर्ज की और न ही पीड़िता का मेडिकल कराया है. इससे पुलिस की कार्रवाई पर अब सवाल उठ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
मामला यमुनापार का है. मामले में पीड़िता के पिता का कहना है कि मंगलवार रात करीब 11 बजे जब सभी लोग सो गए तब पड़ोसी 40 वर्षीय राकेश वर्मा ने उनकी नाबालिग बेटी को फोन करके खाली पड़े प्लॉट में बुलाया. जहां उसने किशोरी के मना करने के बाद भी उसके साथ दुष्कर्म किया. परिजन करीब एक घंटे से लापता किशोरी की तलाश में जुट गए. तभी किशोरी पड़ोसी राकेश के घर की तरफ से आते हुए दिखाई दी. इसके बाद पीड़िता ने परिजनों को पड़ोसी की करतूत बताई. इस पर परिजनों ने राकेश को पकड़ लिया और 112 नंबर पर सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि देर रात घटना के बाद से करीब 9 घंटे बीत जाने के बाद भी वह थाने के बाहर बैठे हैं. परिजनों ने कहा कि पुलिस ने अभी तक न तो किशोरी का मेडिकल कराया है और न ही मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता के पिता का कहना है कि आरोपी के परिजन भी थाने के सामने डेरा डाले बैठे हैं. वह मंगलवार रात से ही पीड़िता पर समझौते का दबाब बना रहे हैं.
समझौते के लिए चली पंचायत
बुधवार थाने के सामने आरोपी पक्ष ने करीब 5 बजे सुबह तक पंचायत भी की. इस दौरान मामले का निपटारा करने के लिए पीड़ित से करीब डेढ़ लाख रुपये लेने की बात कही गई. किशोरी के परिजनों ने आरोपी के परिजनों पर यह भी आरोप लगाया कि वे लोग उसपर समझौते का दबाव बना रहे हैं और समझौता नहीं करने पर बस्ती से बाहर करने की बात भी कह रहे हैं.
बता दें कि इस मामले में रातभर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. इससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.