आगरा: ताज नगरी के कस्बा खेरागढ़ में बुधवार से रोग निवारण श्री महालक्ष्मी धनवर्षा पंच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं. इस महायज्ञ को सकुशल संपन्न कराने के लिए राजस्थान से आचार्य भरत लाल पधारे हैं.
रोग निवारण श्री महालक्ष्मी धनवर्षा पंच कुंडीय महायज्ञ 23 फरवरी से शुरू होगा, जो दो मार्च को संपन्न होगा. महायज्ञ के लिए अग्रवाल भवन में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. आचार्य भरत लालजी ने बताया कि महायज्ञ का समय प्रातः आठ बजे से दोपहर बारह बजे और सांयकाल चार बजे से साथ बजे तक निश्चित किया हैं.
वहीं दोपहर एक बजे से चार बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा. इस दौरान संत समागम और आचार्य के मुखारबिंद से प्रवचन होंगे, जिसका पुण्य लाभ सभी को मिलेगा. यह महायज्ञ रोग निवारण, हर व्यक्ति की कामना और महालक्ष्मी की कृपा के लिए रखा गया है.
यह भी पढ़ें: manipur assembly elections 2022 : पीएम मोदी ने किया दावा, 10 मार्च को बनेगी डबल इंजन सरकार
यह महायज्ञ सम्पूर्ण कस्बे की सुख शांति के लिए अग्रवाल समाज के लोगों ने रखा हैं. रोग निवारण श्री महालक्ष्मी धनवर्षा पंच कुंडीय महायज्ञ के संयोजक पूर्व चेयरमैन अनिल गर्ग, मुख्य यजमान समाजसेवी श्रीनिवास गर्ग और मुख्य अतिथि चैयरमेन शांती देवी गर्ग होंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप