आगरा: राजपूताना शान और शौकत का एहसास कराने वाली शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स एक बार फिर पटरियों पर लौट आई है. 40 साल से शाही सफर का अहसास कराने वाली पैलेस ऑन व्हील्स विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है. कोरोना के चलते साल 2020 में इसका परिचालन रोक दिया गया था. अब दो साल बाद सैलानियों को 7 दिन और 8 रात का शाही सफर करने के लिए पैलेस ऑन व्हील्स पटरियों पर सरपट दौड़ने लगी है. उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि यह ट्रेन सैलानियों को लेकर 18 अक्टूबर को आगरा आएगी. इससे आने वाले पर्यटक ताजमहल और आगरा किला देखेंगे और फिर पैलेस ऑन व्हील्स सैलानियों को लेकर सफदरजंग, दिल्ली चली जाएगी.
बता दें कि लग्जरी पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन सफदरजंग (दिल्ली) स्टेशन से 12 अक्टूबर को 35 देशी और विदेशी सैलानियों को राजस्थान के राजपूताना वैभव, हेरिटेज, सांस्कृतिक परंपरा से रूबरू कराने के लिए सफर पर निकली है. जो जयपुर, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, मारवाड़, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर होते हुए 18 अक्टूबर को आगरा पहुंचेगी.
Palace on Wheels Train: 2 साल बाद पटरियों पर लौटी शाही सफर कराने वाली ट्रेन - भारत में लक्जरी ट्रेन का किराया
कोरोना काल के बाद एक बार फिर शाही एहसास दिलाने वाली ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स के संचालन की मंजूरी मिल गई है. 18 अक्टूबर को यह ट्रेन सैलानियों को लेकर आगरा पहुंचेगी. यह ट्रेन तमाम खास सुविधाओं से लैस यानी बेहद लग्जीरियस है. इसका कियारा करीब साढ़े 5 लाख रुपये है. आइए खबर में इस ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी हासिल करते हैं.
आगरा: राजपूताना शान और शौकत का एहसास कराने वाली शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स एक बार फिर पटरियों पर लौट आई है. 40 साल से शाही सफर का अहसास कराने वाली पैलेस ऑन व्हील्स विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है. कोरोना के चलते साल 2020 में इसका परिचालन रोक दिया गया था. अब दो साल बाद सैलानियों को 7 दिन और 8 रात का शाही सफर करने के लिए पैलेस ऑन व्हील्स पटरियों पर सरपट दौड़ने लगी है. उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि यह ट्रेन सैलानियों को लेकर 18 अक्टूबर को आगरा आएगी. इससे आने वाले पर्यटक ताजमहल और आगरा किला देखेंगे और फिर पैलेस ऑन व्हील्स सैलानियों को लेकर सफदरजंग, दिल्ली चली जाएगी.
बता दें कि लग्जरी पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन सफदरजंग (दिल्ली) स्टेशन से 12 अक्टूबर को 35 देशी और विदेशी सैलानियों को राजस्थान के राजपूताना वैभव, हेरिटेज, सांस्कृतिक परंपरा से रूबरू कराने के लिए सफर पर निकली है. जो जयपुर, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, मारवाड़, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर होते हुए 18 अक्टूबर को आगरा पहुंचेगी.