आगराः ताजनगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन सौ से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. जिले में ऑक्सीजन की किल्लत बढ़ गई है. कोरोना की सेकंड फेज से एसएन मेडिकल कॉलेज का एक कोविड अस्पताल हाउसफुल हो गया है. दूसरे कोविड अस्पताल में लगातार संक्रमित भर्ती किए जा रहे हैं. कोरोना की सेकंड फेज और ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज ने 300 ऑक्सीजन सिलेंडर वाले ऑक्सीजन जनरेटर का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है, ताकि एसएन मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग विभाग और दोनों कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी न हो पाए.
बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज में 100-100 बेड के दो कोविड अस्पताल (कोविड आइसोलेशन यूनिट) हैं. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने ऑक्सीजन की किल्लत को देखकर तीन ऑक्सीजन जनरेटर खरीदने का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा है, जो हर रोज एसएन मेडिकल 450 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार करेगा. एसएन मेडिकल कॉलेज में 10000 किलोलीटर के ऑक्सीजन टैंक भी है.
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला का कहना है कि आगरा में कोरोना का सेकंड फेज शुरू हो गया है. इससे अब कोविड अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पहला कोविड अस्पताल फुल हो गया है. दूसरे में लगातार मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. इसीलिए ऑक्सीजन की डिमांड भी बढ़ी है. इसको लेकर पहले 150-150 ऑक्सीजन सिलेंडर वाले तीन ऑक्सीजन जनरेटर का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा था, लेकिन अब आगे आने वाले समय में ऑक्सीजन की और डिमांड बढ़ सकती है. इसलिए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर वाले ऑक्सीजन जनरेटर का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है. इससे एसएन मेडिकल कॉलेज में दोनों कोविड अस्पताल के साथ ही अन्य डिपार्टमेंट में भी ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं होगी.