आगरा: जिले की विधानसभा एत्मादपुर थाना बरहन के गांव नगला रूंध में रविवार को आलू किसान के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने किसान के घर से तीस लाख से अधिक कीमत के आभूषण चोरी कर लिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक थाना बरहन के गांव नगला रूंध निवासी छत्रपाल सिंह रविवार देर रात आलू के खेत की सिंचाई करने गए हुए थे. सिंचाई करने के बाद 11:00 बजे वापस आए थे. परिवार के अन्य सदस्य सहित सभी लोग सो गए. सोमवार अलसुबह जागने पर परिवार की महिला अनीता ने देखा कि कमरों के ताले टूटे हुए हैं और कमरों में रखे लोहे बक्शों सहित अन्य सामान बिखरा पड़ा है. इसकी जानकारी अनीता ने अन्य परिजनों की दी. परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो अज्ञात चोर लगभग 40 से 50 तोले सोना, ढाई किलो चांदी व पीतल के बर्तन सहित 50 से 60 किलो देसी घी चोर चोरी कर ले गए.
सूचना पर थाना पुलिस सहित सीओ एत्मादपुर रवि कुमार गुप्ता ,एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि किसान के भाई राज कुमार ने तहरीर दी है. मामले की जांच कर जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: गोद भराई की रस्म के दौरान जेवर चोरी, CCTV में देखिए वारदात