ETV Bharat / state

संगठन के पदाधिकारी न मांगे टिकट, कार्यकर्ताओं को लड़ाएं चुनाव: सुनील बंसल - आगरा समाचार

विधान परिषद चुनाव (MLC) में मिली सफलता के बाद बीजेपी ने पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल आगरा आये थे.

'संगठन के पदाधिकारी न मांगे टिकट'
'संगठन के पदाधिकारी न मांगे टिकट'
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 1:50 PM IST

आगराः स्नातक एमएलसी चुनाव में मिली सफलता के बाद बीजेपी ने पंचायत चुनाव के लिए भी कमर कस ली है. गुरूवार की देर शाम बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने ब्रज इलाके के अध्यक्ष और मंडल प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन का कोई भी पदाधिकारी किसी भी चुनाव में टिकट की मांग न करे. संगठन से जुड़े लोग केवल चुनाव लड़ाने का काम करेंगे. पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिये जायेंगे. साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से संगठन मजबूती के साथ काम करे.

पंचायत चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर
पंचायत चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर

एक कार्यकर्ता, एक पद
संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि, पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता केवल एक ही पद पर रहेगा. संगठन का कोई भी पदाधिकारी किसी भी प्रकार की कोई टिकट नहीं मांगे. न अपने लिए और न ही रिश्तेदार के लिए पैरवी करें. इससे पार्टी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ा सकेगी.

कार्यकर्ताओं को लड़ाएं चुनाव: सुनील बंसल
कार्यकर्ताओं को लड़ाएं चुनाव: सुनील बंसल
बैनर-होर्डिंग मन मर्जी न चलाएंसंगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि, अक्सर पार्टी के बैनर और होर्डिंग मर्जी से लगाए जाते हैं. अब संगठन के तय मानकों के आधार पर ही सड़कों पर बैनर और होर्डिंग लगाए जा सकेंगे. कोई भी कार्यकर्ता ऐसे ही पार्टी की ओर से बैनर नहीं लगाएगा. उन्होंने मंडल प्रभारियों से संगठन की मजबूती को लेकर मंत्रणा की. इस दौरान सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह, कर्मवीर सिंह और ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी सहित क्षेत्रीय महामंत्री नगेंद्र सिकरवार मौजूद रहे.19 जिलों के अध्यक्ष बैठक में आए संगठन मंत्री सुनील बंसल की बैठक में आगरा, अलीगढ़ और बरेली मंडल के 19 जिलों के अध्यक्ष मौजूद रहे. इसमें बीजेपी के 78 मंडलों के पदाधिकारी आए थे. बैठक में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया.

आगराः स्नातक एमएलसी चुनाव में मिली सफलता के बाद बीजेपी ने पंचायत चुनाव के लिए भी कमर कस ली है. गुरूवार की देर शाम बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने ब्रज इलाके के अध्यक्ष और मंडल प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन का कोई भी पदाधिकारी किसी भी चुनाव में टिकट की मांग न करे. संगठन से जुड़े लोग केवल चुनाव लड़ाने का काम करेंगे. पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिये जायेंगे. साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से संगठन मजबूती के साथ काम करे.

पंचायत चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर
पंचायत चुनाव के लिए BJP ने कसी कमर

एक कार्यकर्ता, एक पद
संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि, पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता केवल एक ही पद पर रहेगा. संगठन का कोई भी पदाधिकारी किसी भी प्रकार की कोई टिकट नहीं मांगे. न अपने लिए और न ही रिश्तेदार के लिए पैरवी करें. इससे पार्टी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ा सकेगी.

कार्यकर्ताओं को लड़ाएं चुनाव: सुनील बंसल
कार्यकर्ताओं को लड़ाएं चुनाव: सुनील बंसल
बैनर-होर्डिंग मन मर्जी न चलाएंसंगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि, अक्सर पार्टी के बैनर और होर्डिंग मर्जी से लगाए जाते हैं. अब संगठन के तय मानकों के आधार पर ही सड़कों पर बैनर और होर्डिंग लगाए जा सकेंगे. कोई भी कार्यकर्ता ऐसे ही पार्टी की ओर से बैनर नहीं लगाएगा. उन्होंने मंडल प्रभारियों से संगठन की मजबूती को लेकर मंत्रणा की. इस दौरान सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह, कर्मवीर सिंह और ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी सहित क्षेत्रीय महामंत्री नगेंद्र सिकरवार मौजूद रहे.19 जिलों के अध्यक्ष बैठक में आए संगठन मंत्री सुनील बंसल की बैठक में आगरा, अलीगढ़ और बरेली मंडल के 19 जिलों के अध्यक्ष मौजूद रहे. इसमें बीजेपी के 78 मंडलों के पदाधिकारी आए थे. बैठक में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.