आगरा: ताजनगरी में कोरोना का कहर रोकने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ से आए नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने डीएम और एसएसपी को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिया. इसके साथ ही हॉट स्पॉट क्षेत्रों में सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया.
बता दें कि आगरा में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की रणनीति फेल साबित हुई तो सीएम योगी ने नोडल अधिकारी बनाकर प्रमुख सचिव आलोक कुमार और एडीजी जोन आगरा के अजय आनंद को बनाया है. शुक्रवार शाम ही प्रमुख सचिव आगरा आ गए. चार दिन शहर में रहकर लॉक डाउन, इलाज और क्वारंटाइन की व्यवस्थाओं को उन्होंने परखा.
नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने डीएम प्रभु नारायण सिंह और सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स से आगरा मॉडल की जानकारी ली. यह मॉडल फेल हो गया है. नोडल अधिकारी आलोक कुमार और एडीजी आगरा जोन ने डीएम प्रभु नारायण सिंह,एसएसपी बबलू कुमार के साथ ही आईएमए के पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. इसके बाद नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने कई अहम दिशा निर्देश दिए हैं, जिनके आधार पर फिर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपनी रणनीति बना रहा है.