आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां एक गांव की रहने वाली महिला का भांजा गांव की ही नवविवाहिता को बाइक से लेकर फरार हो गया. परिजनों ने नवविवाहित महिला को षड्यंत्र के तहत अगवा करने का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
8 दिन पहले ससुराल से मायके आई थी नवविवाहिता
जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के एक व्यक्ति की नवविवाहिता पुत्री 8 दिन पूर्व अपनी ससुराल से मायके आई थी. परिजनों के अनुसार 3 दिन पूर्व महिला घर से बाजार सामान खरीदने गई थी, जहां रास्ते में एक बाइक सवार युवक उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया.
नवविवाहिता को डराने-धमकाने का आरोप
नवविवाहिता के पिता का आरोप है उनकी बेटी बाजार गई थी, जहां रास्ते में गांव की ही महिला सोनिया का भांजा गजेंद्र पुत्र राम मोहन निवासी पोखरिया थाना निवोहरा जनपद आगरा बाइक लेकर खड़ा था. विवाहिता को रास्ते में रोककर डराया और धमकाया. इसके बाद बाइक सवार युवक उसे अपने साथ जबरन बाइक पर बैठाकर ले गया.
संबंधित धाराओं में मामला दर्ज
नवविवाहिता के पिता ने नवविवाहिता को षड्यंत्र के तहत अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए अनहोनी की आशंका जताई है. पिता ने तीनों के खिलाफ थाना बाह में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जिस पर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 6 घायल
पढ़ें- Love Jihad:आरिफ ने पहली शादी राणा सिंह और दूसरी आदित्य बनकर की थी