ETV Bharat / state

शादी का कार्ड बांटने जा रहे एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - आगरा सड़क हादसा

आगरा में शादी का कार्ड बांटने जा रहे दो भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में एक भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 8:23 PM IST

आगरा: जिले के थाना सैंया क्षेत्र में शुक्रवार को बाइक सवार दो सगे भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में एक भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:

टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा

घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है. ग्वालियर हाइवे स्थित जाजऊ टोल के पास यह हादसा हुआ. गांव दण्डोली थाना मनियां निवासी 25 वर्षीय संजीव अपने सगे बड़े भाई मनोज के साथ अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक से आगरा जा रहा था. तभी टोल प्लाजा सैंया पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से संजीव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई मनोज गम्भीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा

हादसे की सूचना पर सैंया पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल मनोज को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक संजीव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. चालक ट्रक छोड़ कर घाटनस्थल से भाग गया है.


13 मई को होनी थी शादी

जानकारी के अनुसार, मृतक संजीव की शादी 13 मई को होनी थी. घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी. उसी के लिए दोनों भाई सगे संबंधियों को शादी के कार्ड बांटने आगरा की ओर जा रहे थे.

आगरा: जिले के थाना सैंया क्षेत्र में शुक्रवार को बाइक सवार दो सगे भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में एक भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:

टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा

घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है. ग्वालियर हाइवे स्थित जाजऊ टोल के पास यह हादसा हुआ. गांव दण्डोली थाना मनियां निवासी 25 वर्षीय संजीव अपने सगे बड़े भाई मनोज के साथ अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक से आगरा जा रहा था. तभी टोल प्लाजा सैंया पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से संजीव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा भाई मनोज गम्भीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा

हादसे की सूचना पर सैंया पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल मनोज को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक संजीव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. चालक ट्रक छोड़ कर घाटनस्थल से भाग गया है.


13 मई को होनी थी शादी

जानकारी के अनुसार, मृतक संजीव की शादी 13 मई को होनी थी. घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी. उसी के लिए दोनों भाई सगे संबंधियों को शादी के कार्ड बांटने आगरा की ओर जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.