आगरा : सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में एक बार फिर से अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना थाना जगनेर इलाके के जगनेर-आगरा रोड स्थित सरेधी बांध के पास की है. मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
दरअसल, ये घटना जिले के खैरागढ़ विधानसभा थाना क्षेत्र के थाना जगनेर के आगरा-जगनेर रोड स्थित सरेंधी बांध के पास की है. जानकारी के मुताबिक सरेंधी बांध के पास एक आदमी पैदल घूम रहा था. उसी समय उसे अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया. व्यक्ति वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था. व्यक्ति के सिर में काफी चोटें आई थीं. वहीं हादसे की जानकारी किसी राहगीर ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जगनेर सीएससी में पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया. ग्रामीण बता रहे थे कि मृतक व्यक्ति बीते कई दिनों से क्षेत्र की सड़कों पर घूमता दिखाई दे रहा था.
मामले में प्रभारी निरीक्षक जगनेर कुशल पाल सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति मंदबुद्धि दिखाई पड़ रहा है, जिसकी शिनाख्त कराने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है.