ETV Bharat / state

आगराः दुकानदार पर बदमाशों ने की फायरिंग, ग्राहक घायल - युवक के हाथ में लगी गोली

यूपी के आगरा जिले में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों की फायरिंग में एक युवक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक एक दुकान पर खड़ा था और वहां पर फायरिंग हुई, जिसमें वह घायल हो गया.

आगरा में दुकानदार पर बदमाशों ने की फायरिंग
आगरा में दुकानदार पर बदमाशों ने की फायरिंग
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 10:49 AM IST

आगरा: जिले में देर रात अज्ञात हमलावरों ने युवक पर फायरिंग कर दी, जिससे युवक के हाथ मे गोली लग गयी. बताया जा रहा है कि फायरिंग बेकरी संचालक पर की गई थी, लेकिन गोली ग्राहक को लग गई. पुलिस ने तीन लोगों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी देते एसपी सिटी
थाना सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी स्थित प्रेम नगर इलाके में देर रात बाइक सवार युवक ने दुकानदार पर गोली चला दी. संयोग से दुकानदार बच गया, लेकिन गोली दुकान पर खड़े ग्राहक के हाथ में लग गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया.

बता दें कि थाना ताजगंज के श्यामो गांव निवासी मनोज शर्मा सदर क्षेत्र के उखर्रा नहर स्थित प्रेम नगर श्याम कन्फेक्शनरी स्टोर पर गया था. मनोज दुकान पर कुछ खा रहा था तभी बाइक पर सवार युवकों ने गोली चला दी. गोली मनोज के हाथ में लगी. गोली मारने की वजह बाइक सवार युवक और दुकानदार की आपसी रंजिश बताई जा रही है.

दुकानदार सौरभ ने गोली मारने का आरोप राहुल गुर्जर और रोहित पर लगाया है. गोली की आवाज सुनकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और दुकानदार ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज शर्मा को जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामले में एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि आपसी रंजिश में फायरिंग हुई थी, जिसमें दुकान पर खड़ा ग्राहक घायल हुआ है. तीन लोग चिन्हित किये गए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

आगरा: जिले में देर रात अज्ञात हमलावरों ने युवक पर फायरिंग कर दी, जिससे युवक के हाथ मे गोली लग गयी. बताया जा रहा है कि फायरिंग बेकरी संचालक पर की गई थी, लेकिन गोली ग्राहक को लग गई. पुलिस ने तीन लोगों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी देते एसपी सिटी
थाना सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी स्थित प्रेम नगर इलाके में देर रात बाइक सवार युवक ने दुकानदार पर गोली चला दी. संयोग से दुकानदार बच गया, लेकिन गोली दुकान पर खड़े ग्राहक के हाथ में लग गई. आनन-फानन में घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भेज दिया.

बता दें कि थाना ताजगंज के श्यामो गांव निवासी मनोज शर्मा सदर क्षेत्र के उखर्रा नहर स्थित प्रेम नगर श्याम कन्फेक्शनरी स्टोर पर गया था. मनोज दुकान पर कुछ खा रहा था तभी बाइक पर सवार युवकों ने गोली चला दी. गोली मनोज के हाथ में लगी. गोली मारने की वजह बाइक सवार युवक और दुकानदार की आपसी रंजिश बताई जा रही है.

दुकानदार सौरभ ने गोली मारने का आरोप राहुल गुर्जर और रोहित पर लगाया है. गोली की आवाज सुनकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और दुकानदार ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज शर्मा को जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामले में एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि आपसी रंजिश में फायरिंग हुई थी, जिसमें दुकान पर खड़ा ग्राहक घायल हुआ है. तीन लोग चिन्हित किये गए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.