आगराः पुरागोवर्धन गांव की 14 वर्षीय वर्षा और16 वर्षीय पूजा शुक्रवार सुबह घरेलू सामान खरीदने बाजार जा रही थी. तभी एक अज्ञात वाहन ने दोनों बहनों को रौंद दिया. जिसमें वर्षा की मौके पर ही मौत हो गई और पूजा को आगरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम अमरीश कुमार विंद ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
क्या था पूरा मामला
- एत्मादपुर तहसील के थाना क्षेत्र खंदौली के ग्राम पुरा गोवर्धन की घटना.
- दो बहनें शुक्रवार सुबह घरेलू सामान खरीदने बाजार जा रही थी.
- अज्ञात वाहन ने दोनों बहनों को रौंद दिया.
- एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी को आगरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- गुस्साए परिजनों ने आगरा-जलेसर मार्ग जाम कर दिया.
- एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.
दो बहनों को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी को आगरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अमरीश कुमार बिंद, एसडीएम