आगरा: ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में गेहूं के खेत में आग लग गई. आग हादसे में किसान की एक बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई. पिनाहट क्षेत्र के गांव लालपुरा के पास की घटना है. घटना के बाद ग्रामीणों ने पानी से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है.
पीड़ित किसान का पिनाहट थाना क्षेत्र के गांव लालपुरा में ही गेहूं का खेत है. खेत में गेहूं की पकी हुई फसल खड़ी हुई थी. रविवार को अचानक अज्ञात कारणों से खेत में भीषण आग लग गई. आग की लपटें खेत में फैलती देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. उसके बाद लोगों ने पानी डालकर जैसे-तैसे आग को बुझाया.
यूपी में ढोल नगाड़े की धुनों पर चला सीएम योगी का बुलडोजर, देखें वीडियो
एकत्रित ग्रामीणों ने खेत में आग बढ़ने से पहले ही पानी डालना शुरू किया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद लोग आग पर काबू पाने में सफल रहे. इससे खेत में खड़ी करीब एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इतना ही नहीं अन्य खेतों में भी आग फैल गई थी. पीड़ित किसान ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजे की गुहार लगाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप