आगराः जनपद की पुलिस ने बेरोजगारों को एयरफोर्स, आर्मी और नेवी में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक फर्जी नियुक्ति पत्र (fake appointment letter) भी बरामद किया है. शातिर आरोपी लोगों से नौकरी लगवाने से पहले 50 प्रतिशत रकम हड़प लेते थे.
सदर बाजार थाना पुलिस (Sadar Bazar Police Station) ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि सदर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार किया है, जो अपने भाई-भाभी सहित अपने मित्रों के साथ मिलकर एक गैंग चला रहा था. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी जितेंद्र ने बताया कि उसका गैंग लोगों को एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगता है. इस काम में उसका भाई मनोज, भाभी सपना,दोस्त शक्ति भी शामिल है. आरोपी ने बताया कि गैंग सदस्य लोगों को अपने जाल में फांस कर वारदात को अंजाम देते हैं. नौकरी लगवाने से पहले तय रकम का आधा पैसा तथा बाकी पैसा फर्जी नियुक्ति पत्र देकर हड़प लेते हैं.
डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि ऐसा ही एक मामला बीते दिनों थाना रकाबगंज में पंजीकृत किया गया था. जिसके बाद जितेंद्र को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. वहीं फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार बेरोजगार लोगों को झांसे में लेने के लिये गिरोह के सदस्य एक नाटक रचते थे. जितेंद्र का भाई मनोज और दोस्त शक्ति एयरफोर्स का बड़ा अधिकारी बनता था. वहीं, भाभी सपना फर्जी एयरफोर्स अधिकारी की पत्नी बनती थी. इसी तरह लोगों को अपने झांसे में लेकर रकम को हड़पते थे. इस ठग गिरोह ने वादी से एयरफोर्स में नौकरी लगवाने से पहले 3.50 लाख ले लिए थे. वहीं, उसे फर्जी नियुक्ति पत्र सौंप कर बकाया रकम वसूलने की फिराक में थे. लेकिन पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को रकाबगंज क्षेत्र से दबोच लिया. पुलिस गैंग के फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- गैंगस्टर ने बीवी के नाम अर्जित की 4 करोड़ 57 लाख की संपत्ति, डीएम के आदेश पर कुर्क