आगरा: शहर में छुट्टा जानवरों खासकर आवारा सांडों का आतंक अपने चरम पर है. ताजा मामला पुराने काला महल क्षेत्र का है. यहां के मुख्य चौराहे पर सांडों के बीच लड़ाई हो गई, जिसके चलते एक वृद्ध महिला और उनकी पोती घायल हो गई. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई.
इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है. इस मामले में नगर निगम ने पल्ला झाड़ रहा है. अपर नगर आयुक्त के बी सिंह का कहना है कि रोजाना 100 से अधिक आवारा मवेशी पकड़ जा रहे हैं, इनकी वजह से किसी की मौत होने की जानकारी हमें नहीं है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या फैसला : AIMPLB दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका
जहां एक वृद्ध महिला आवारा सांडों की लड़ाई की भेंट चढ़ गई. इस घटना के बाद परिवार में शोक में है. वहीं, इसके इतर नगर निगम इस घटना की जानकारी न होने और लगातार आवारा पशुओं को पकड़ने की बात कह कर पल्ला झाड़ रहा है. पीड़ित परिवार को प्रशासन से मदद की कोई उम्मीद नहीं है.
यहां अक्सर गाय, सांडों और बंदरों में झगड़े होते रहते हैं. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इसे लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
-विकास, मृतिका का पुत्ररोजाना 100 से अधिक आवारा मवेशी पकड़ जा रहे हैं और इसके चलते किसी की मौत होने की हमें जानकारी नहीं है.
-के बी सिंह, अपर नगर आयुक्त