आगराः जनपद में दबंगों की दबंगई इस कदर कायम है कि वह किसी से भी मारपीट करने और उलझने में जरा भी नहीं चूकते. मामला छत्ता क्षेत्र का है जहां एक होटल संचालक को उसके उपभोक्ता द्वारा शिकायत करना इतना नागवार गुजरा कि आरोपी ने उपभोक्ता को होटल में बंधक बनाकर पीट डाला. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
सगाई समारोह के लिए बुक किया था होटल
बता दें कि छत्ता क्षेत्र के फ्री गंज निवासी पवन जैन का फतेहाबाद रोड पर एंपोरियम और ज्वैलरी का शोरूम है. पवन जैन ने 19 नवंबर के लिए जीवनी मंडी स्थित होटल ताज वे इन को सगाई समारोह के लिए बुक किया था. इस होटल का मालिक तेल माफिया मनोज गाेयल है.
पीड़ित को बंधक बनाकर पीटा
बुधवार रात करीब आठ बजे पवन जैन होटल की व्यवस्थाएं देखने गए थे. वहां सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं दिखी. इस पर उन्होंने होटल में बैठे मनोज गाेयल से शिकायत की. मनोज गोयल को पवन जैन की शिकायत नागवार गुजरी. उसने अपने अन्य साथियों और मैनेजर के साथ मिलकर पवन जैन को बंधक बनाकर उसके पिटाई कर दी. यही नहीं आरोपियों ने पीड़ित की गाड़ी के साथ भी तोड़ फोड़ की.
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
घटना की शिकायत जब पीड़ित ने छत्ता थाने में की तो पुलिस मामले को निपटाने की कोशिश कर रही थी. हालंकि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. देर रात तहरीर के आधार पर कई धाराओं में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी मनोज गोयल, होटल के मैनेजर एवं एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.
पहले भी जा चुका है जेल
तेल माफिया मनोज गाेयल ने चार वर्ष पहले हरीपर्वत क्षेत्र में एक महिला बैंक अधिकारी से अभद्रता की थी. यही नहीं विरोध करने पर आरोपी ने महिला के स्वजन के साथ मारपीट भी की थी. इस मामले में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हालांकि बाद में तत्कालीन पुलिस अधिकारी ने जानलेवा हमले की धारा हटवा दी थी. इसके बाद आरोपी मनोज गोयल मथुरा रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है. यही नहीं उसके खिलाफ मथुरा से गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई.