ETV Bharat / state

agra news: संपूर्ण समाधान दिवस में 15 विभागों के अधिकारी गायब, नोटिस जारी - आगरा की खबरें

आगरा में संपूर्ण समाधान दिवस में 15 विभागों के अधिकारियों को गायब देखकर आलाअधिकारी काफी नाराज हुए. आगे क्या हुआ चलिए जानते हैं इस खबर में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 6:35 PM IST

आगरा: खेरागढ़ तहसील प्रांगण में सोमवार को लगे संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकंडन और एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी पहुंचे. इस दौरान 15 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी नदारद थे, इस पर सीडीओ ने काफी नाराजगी जताई. मामले में एसडीएम खेरागढ़ ने अनुपस्थित रहे विभागों को तीन कार्य दिवस में स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया है.

सोमवार को रोस्टर के अनुसार डीएम आगरा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया. इस दौरान 40 शिकायतें आईं जिनमें से 8 शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया. सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों में जल निकासी, बिजली, नाले, चक मार्ग आदि से संबंधित शिकायतें थीं.

कस्बा खेरागढ़ के बूथ अध्यक्ष भाजपा संदीप गर्ग की ओर से पीएमजीएसवाई के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी द्वारा खेरागढ़ कस्बे के ऊंटगिर चौराहे से मेन चौराहे तक बनाई जा रही सीसी रोड को ऊंचा न उठाए जाने और ऊंटगिर चौराहे से मेन चौराहे के कुछ हिस्से में सरकारी नाले के निर्माण की मांग उठाई. वहीं, इसी संबंध में गिर्राज सिंह कुशवाह की ओर से कस्बे के राघव मैरिज होम के आगे भी पक्का नाला निर्माण की मांग की गई. इस पर सीडीओ ए मणिकंडन ने एक्सईएन को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए.

ग्राम बिरई के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर कब्जा करने की शिकायत की. यह भी शिकायत की कि फर्जी निस्तारण तहसील कर्मियों द्वारा किया जा रहा है, यह बात मुख्य विकास अधिकारी के सामने रखी जिस पर उन्होंने तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

डूंगरवाला के ग्रामीणों ने गांव डूंगर वाला पंचायत में धन का दुरुपयोग करने का आरोप ग्राम प्रधान व सचिव पर लगाया. कहा कि शिकायत का निस्तारण गलत तरीके से विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया है. इस मामले में सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए. इस दौरान एडिशनल सीपी केशव कुमार चौधरी, एडीएम एफआर यशोवर्धन श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. सुदेश गुप्ता, एसडीएम अनिल कुमार सिंह, तहसीलदार प्रदीप कुमार, एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार, एसीपी सैंया पीयूषकांत राय, बिजली विभाग के एक्सईएन आलोक गुप्ता, बीडीओ खेरागढ़ मुकेश कुमार, सीएचसी अधीक्षक खेरागढ़ डॉ. सुधांशु यादव, खेरागढ़ और सैंया सर्किल के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.

इन विभागों के अधिकारी व कर्मचारी रहे गायब
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी डूडा, जिला सेवा योजन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता सिंचाई, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नदारद रहे. एक साथ इतने विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बिना सूचना के नदारद रहने पर सीडीओ आगरा ने एसडीएम को नोटिस जारी करने का निर्देश जारी किया है.

ये भी पढ़ेंः बम की अफवाह पर इंडिगो के विमान की Lucknow एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, एक गिरफ्तार

आगरा: खेरागढ़ तहसील प्रांगण में सोमवार को लगे संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकंडन और एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी पहुंचे. इस दौरान 15 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी नदारद थे, इस पर सीडीओ ने काफी नाराजगी जताई. मामले में एसडीएम खेरागढ़ ने अनुपस्थित रहे विभागों को तीन कार्य दिवस में स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया है.

सोमवार को रोस्टर के अनुसार डीएम आगरा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया. इस दौरान 40 शिकायतें आईं जिनमें से 8 शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया. सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों में जल निकासी, बिजली, नाले, चक मार्ग आदि से संबंधित शिकायतें थीं.

कस्बा खेरागढ़ के बूथ अध्यक्ष भाजपा संदीप गर्ग की ओर से पीएमजीएसवाई के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी द्वारा खेरागढ़ कस्बे के ऊंटगिर चौराहे से मेन चौराहे तक बनाई जा रही सीसी रोड को ऊंचा न उठाए जाने और ऊंटगिर चौराहे से मेन चौराहे के कुछ हिस्से में सरकारी नाले के निर्माण की मांग उठाई. वहीं, इसी संबंध में गिर्राज सिंह कुशवाह की ओर से कस्बे के राघव मैरिज होम के आगे भी पक्का नाला निर्माण की मांग की गई. इस पर सीडीओ ए मणिकंडन ने एक्सईएन को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए.

ग्राम बिरई के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर कब्जा करने की शिकायत की. यह भी शिकायत की कि फर्जी निस्तारण तहसील कर्मियों द्वारा किया जा रहा है, यह बात मुख्य विकास अधिकारी के सामने रखी जिस पर उन्होंने तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

डूंगरवाला के ग्रामीणों ने गांव डूंगर वाला पंचायत में धन का दुरुपयोग करने का आरोप ग्राम प्रधान व सचिव पर लगाया. कहा कि शिकायत का निस्तारण गलत तरीके से विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया है. इस मामले में सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए. इस दौरान एडिशनल सीपी केशव कुमार चौधरी, एडीएम एफआर यशोवर्धन श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. सुदेश गुप्ता, एसडीएम अनिल कुमार सिंह, तहसीलदार प्रदीप कुमार, एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार, एसीपी सैंया पीयूषकांत राय, बिजली विभाग के एक्सईएन आलोक गुप्ता, बीडीओ खेरागढ़ मुकेश कुमार, सीएचसी अधीक्षक खेरागढ़ डॉ. सुधांशु यादव, खेरागढ़ और सैंया सर्किल के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.

इन विभागों के अधिकारी व कर्मचारी रहे गायब
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी डूडा, जिला सेवा योजन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता सिंचाई, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नदारद रहे. एक साथ इतने विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बिना सूचना के नदारद रहने पर सीडीओ आगरा ने एसडीएम को नोटिस जारी करने का निर्देश जारी किया है.

ये भी पढ़ेंः बम की अफवाह पर इंडिगो के विमान की Lucknow एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.