आगरा: देश में दोबारा से कोरोना वायरस के बढ़ते केसेस ने ताजमहल में पर्यटकों की संख्या पर ब्रेक लगा दिया है. पिछले 24 घंटे में जनपद में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 137 एक्टिव मरीज हैं. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के पर्यटक टूर और होटल की बुकिंग लगातार कैंसिल करा रहे हैं. इससे आगरा के पर्यटन कारोबार को झटका लगा है. इससे पर्यटन कारोबारी भी परेशान नजर आ रहे हैं.
दोबारा से कोरोना का कहर
कोरोना वायरस के चलते 17 मार्च 2020 को केंद्र सरकार की ओर से ताजमहल सहित सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. जुलाई 2020 से धीरे-धीरे पर्यटक स्थलों को एसओपी बना कर खोला गया, लेकिन 188 दिन की रिकॉर्ड बंदी में पूरा कारोबार ठप रहा. कैपिंग ने सैकड़ों पर्यटकों को बिना ताजमहल देखे प्रतिदिन लौटाया, इसलिए पर्यटन कारोबार की रफ्तार रुकी रही. दिसंबर 2020 के अंतिम सप्ताह में आगरा के पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ी थी.अब फिर से कोरोना मरीज बढ़ने लगे हैं, जिससे आगरा का पर्यटन विभाग बेपटरी होता नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें : ताजमहल के पास मिला संदिग्ध कनस्तर, मचा हड़कंप
बुकिंग हो रहीं रद्द
'माय टूर ट्रैवलाजी' के पार्टनर हरिओम राजपूत का कहना है कि एक-दो हफ्ते से लगातार हमारी कंपनी की बुकिंग कैंसिल हो रही हैं. जिन टूरिस्ट ने बुकिंग कराई थी, वे अब कोरोना संक्रमण के चलते टूर कैंसिल कर रहे हैं. बताया कि जिस तरह से पिछले साल कोरोना की स्थिति थी, उसी तरह इस बार भी दिख रही है. होटल कमर्चारी सागर कुमार ने बताया कि लगातार होटल की बुकिंग कैंसिल हो रही हैं, इससे कर्मचारी परेशान हैं. उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं पिछले साल की तरह इस बार भी काम छोड़कर घर पर न बैठना पड़े.
फिर रोजगार पर पड़ने लगा असर
ताजमहल परिसर के अंदर फोटोग्राफी करने वाले अजीत सिंह चौहान ने बताया कि सितंबर 2020 में 188 दिन की बंदी के बाद ताजमहल खुला था. इसके बाद वे दो शिफ्ट में काम करते थे. धीरे-धीरे पर्यटकों की संख्या बढ़ी तो अब हफ्ते में 3 दिन काम होता है, लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. पर्यटकों की संख्या कम हो रही है. इसका असर उनकी रोजी-रोटी पर साफ दिखाई दे रहा है.
इसे भी पढ़ें : ताजमहल के पास संदिग्ध कनस्तर से मचा हड़कंप, बम की थी आशंका मगर खोला तो निकला ये सामान
टूरिस्ट गाइड उस्मान अली का कहना है कि उन लोगों का रोजगार भी सीमित रह गया है. पिछले 10-12 दिनों में पर्यटकों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह कोरोना के चलते पर्यटक कम होते रहेंगे, तो उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा.
मुसाफिर घटे तो बिक्री धड़ाम
हैंडीक्राफ्ट आइटम दुकानदार मोहम्मद इमरान ने बताया कि कोरोना के चलते लोगों ने अपने घरों से निकलना काफी कम कर दिया है. खासकर होली के बाद पर्यटकों की संख्या काफी कम हो गई है. दुकान पर ग्राहक नहीं आते हैं. पूरे दिन में 50 या 100 रुपये की बिक्री होती है. इससे आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आंकड़ों पर एक नजर-
दिनांक | पर्यटकों की संख्या |
20 मार्च | 15749 |
21 मार्च | 17660 |
22 मार्च | 11720 |
23 मार्च | 8608 |
24 मार्च | 8365 |
25 मार्च | 9184 |
26 मार्च | साप्ताहिक बंदी |
27 मार्च | 13325 |
28 मार्च | 11720 |
29 मार्च | 5927 |
30 मार्च | 8863 |
31 मार्च | 8863 |
1 अप्रैल | 8966 |
कोरोना संक्रमण के चलते विदेशी पर्यटन कारोबार एक वर्ष से ठप है. इंटरनेशनल फ्लाइट और टूरिस्ट वीजा सर्विस पर भारत सरकार ने रोक लगा रखी है. इसके चलते विदेशी पर्यटकों का आवागमन नहीं हो रहा है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों से आगरा का पर्यटन विभाग चिंतित है.