आगराः जिले की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के थाना खंदौली के नाऊ की सराय बम्बा पर 9 मोटरसाइकिल सवारों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने दुकान पर खड़े दो युवकों से सिगरेट लाने को कहा, जिसे पूरा न करने पर उन्होंने मारपीट के साथ फायरिंग शुरु कर दी. हालांकि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख वे फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामला थाना खंदौली क्षेत्र के गांव नाऊ की सराय के आदर्श नगर का है. जहां पर शाम पांच बजे के करीब अजय कुमार की परचून की दुकान पर तनिष्क और देवेंद्र खड़े थे. उसी समय महादेवी नगर निवासी टीके, गौरव, चिनुआ, विशाल, सहित तीन बाइक पर 9 लोग आए. जिसमें टीके ने दुकान पर खड़े देवेंद्र और तनिष्क को 2 रुपये देकर सिगरेट लाने की बात कही. देवेंद्र ने सिगरेट लाने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर टीके और उसके साथियों ने देवेंद्र और तनिष्क की पिटाई कर दी. ग्रामीणों को आते देख बाइक सवारों ने चार राउंड फायरिंग की. फायरिंग से आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई और भगदड़ मच गई.
इसे भी पढ़ें- गुस्से में आकर अपनी ही 2 साल की मासूम बच्ची का कर दिया कत्ल, जानें क्या है मामला
मारपीट और फायरिंग की जानकारी पर थाना पुलिस और सीओ एत्मादपुर मौके पर पहुंच गये. पुलिस को मौके से खाली कारतूस के खोखे भी मिले हैं. सीओ एत्मादपुर रवि गुप्ता का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई थी. जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप