ETV Bharat / state

आगरा में बढ़ रहा कोरोना का कहर, शनिवार रात 10 बजे से लगा नाइट कर्फ्यू - agra knight curfew

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. नाइट कर्फ्यू में आम लोगों के बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी रहेगी.

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 12:53 PM IST

आगरा: जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. आगरा पुलिस और प्रशासन ने गुरुवार रात को मास्क की चेकिंग की. चौराहों और बाजारों में बिना मास्क घूमने वाले लोगों का चालान किया गया. पुलिस ने 4 घंटे में 1600 लोगों का चालान करके 4.98 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया. जनपद में कोरोना मामले बढ़ने के कारण शनिवार से शहर में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है.

जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
सीएमओ आरसी पांडेय ने बताया कि गुरुवार को जिले में 43 नए संक्रमित मरीज मिले. जनपद में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 486 हो गई है. जनपद में अब तक 11184 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 10518 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है. जिले में 180 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

जनता से अपील बेवजह घर से न निकलें
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि नाइट कर्फ्यू में घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा. रात में बेवजह घूमने पर ₹500 का जुर्माना लगेगा. डीएम ने कहा कि सभी लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिए. जरूरी हो तभी घर से निकलें. नाइट कर्फ्यू में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सड़कों पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी. आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें: ताजमहल के पास मिला संदिग्ध कनस्तर, मचा हड़कंप

पुलिसकर्मियों को मास्क लगाने की हिदायत
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि गुरुवार रात में बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान में 1600 लोगों का चालान किया गया. प्रति चालन 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. एसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे बिना मास्क के नहीं घूमें. एसपी ने बताया कि पिछले साल 176 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे. आगरा में कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर 3.35% हो गई है. जिले में यह दर लगातार बढ़ रही है. पिछले साल कोरोना संक्रमण की दर आगरा में 6.0% रही थी.

आगरा: जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. आगरा पुलिस और प्रशासन ने गुरुवार रात को मास्क की चेकिंग की. चौराहों और बाजारों में बिना मास्क घूमने वाले लोगों का चालान किया गया. पुलिस ने 4 घंटे में 1600 लोगों का चालान करके 4.98 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया. जनपद में कोरोना मामले बढ़ने के कारण शनिवार से शहर में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है.

जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
सीएमओ आरसी पांडेय ने बताया कि गुरुवार को जिले में 43 नए संक्रमित मरीज मिले. जनपद में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 486 हो गई है. जनपद में अब तक 11184 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 10518 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है. जिले में 180 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

जनता से अपील बेवजह घर से न निकलें
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि नाइट कर्फ्यू में घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा. रात में बेवजह घूमने पर ₹500 का जुर्माना लगेगा. डीएम ने कहा कि सभी लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिए. जरूरी हो तभी घर से निकलें. नाइट कर्फ्यू में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सड़कों पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी. आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाएं और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें: ताजमहल के पास मिला संदिग्ध कनस्तर, मचा हड़कंप

पुलिसकर्मियों को मास्क लगाने की हिदायत
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि गुरुवार रात में बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान में 1600 लोगों का चालान किया गया. प्रति चालन 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. एसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे बिना मास्क के नहीं घूमें. एसपी ने बताया कि पिछले साल 176 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे. आगरा में कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर 3.35% हो गई है. जिले में यह दर लगातार बढ़ रही है. पिछले साल कोरोना संक्रमण की दर आगरा में 6.0% रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.