आगरा : योगी सरकार ने आगरा के यमुनापार की जनता को बड़ी सौगात (New Water Works at Yamunapa) दी है. यमुनापार की जनता पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रही थी. इलाके में खारी भूजल की वजह से हर समय पानी का संकट था. पानी भरने के लिए रतजगा करना पड़ता था. करीब तीन लाख से ज्यादा आबादी परेशान थी. इसको लेकर आगरा महापौर नवीन जैन और एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह लगातार प्रयास कर रहे थे.
बता दें कि, योगी सरकार ने पीएम मोदी की हर घर नल योजना के तहत अमृत-2 योजना में आगरा में करीब 525 करोड़ की लागत से 100 एमएलडी की क्षमता वाले नए वाटरवर्क्स को मंजूरी दी है. नगर निगम ने हाथरस रोड पर पीली पोखर के पास नए वाटर वर्क्स के लिए जमीन भी चिह्नित कर ली है. इससे यमुनापार और एत्मादपुर कस्बा की जनता बेहद खुश है. वाटर वर्क्स के शुरू होने से ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-1, ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-2, सीता नगर, शाहदरा, एत्मादउद्दौला, नुनिहाई, नवलगंज, इस्लाम नगर, कछपुरा, पीलाखार, नरायच, सती नगर, नगला रामबल, कालिंदी विहार, नाऊ की सराय, रवि नगर और फाउंड्री नगर, शोभानगर, राधानगर समेत अन्य यमुनापार की बस्ती और काॅलोनियों में पानी की समस्या दूर होगी.
यमुनापार में 30 साल की पेयजल आपूर्ति को ध्यान में रखकर प्लान बनाया गया है. जिसके लिए क्षेत्र में 14 जगह पर 30500 किलोलीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक और चार जगह 6300 किलोलीटर के टैंक बनाए जायेंगे. इसके साथ ही 3 भूमिगत जलाशय बनाए जाएंगे. प्रोजेक्ट के तहत 42.30 किमी लंबी राइजिंग मेन पाइप लाइन नेटवर्क भी बिछाया जाएगा. जिससे पेयजल आपूर्ति का पूरा नेटवर्क जोड़कर आपूर्ति की जाएगी.
एत्मादपुर विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता यमुनापार क्षेत्र और एत्मादपुर विधानसभा की पानी की किल्लत दूर करना शामिल था. इसको लेकर आगरा से लखनऊ तक पैरवी की. सीएम योगी से भी पेयजल किल्लत की बात रखी थी. नगरीय विकास मंत्री से भी समस्या से अवगत कराया है, जिससे अब यमुनापार और एत्मादपुर कस्बा में पेयजल आपूर्ति होगी.
आगरा के महापौर नवीन जैन ने बताया कि लंबे समय से यमुनापार की जनता अलग वाटर वर्क्स की मांग कर रही थी. सीएम योगी ने आगरा में यमुनापार की पेयजल आपूर्ति के लिए नया वॉटर वर्क्स बनाने की योजना को मंजूरी दी है. इससे आगरा में तीसरा वाटर वर्क्स बनेगा. पहले से ही आगरा में सिकंदरा और जीवनी मंडी में वाटर वर्क्स है, जिनसे शहर में पेयजल आपूर्ति की जाती है.
यह भी पढ़ें : 29 तक बदले रहेंगे 43 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म, झांसी लखनऊ स्पेशल 30 नवंबर तक निरस्त