आगराः जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में जिले में तीसरी लहर का खतरा भी बरकरार है. ईटीवी भारत की टीम ने मंगलवार को आगरा में कोरोना गाइडलाइन पालन का आईएसबीटी पर रियलिटी चैक किया. जहां पर यात्री और यूपी परिवहन निगम के कर्मचारी, चालक और परिचालक भी बिना मास्क लगाए मिले. जब यात्रियों से मास्क नहीं लगाने और कोरोना का डर न लगने का सवाल किया तो लोगों ने अजब-गजब बहाने गिनाए.
बहाने में किसी ने जेब में तो किसी ने बैग में रखने की बात कही. इस पर निरीक्षण करने आईएसबीटी आए आगरा के सैंपलिंग नोडल प्रभारी डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आरसी माथुर ने भी यूपी परिवहन निगम के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही की बात स्वीकारी. उन्होंने कहा कि आईएसबीटी और ईदगाह बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट के दौरान यात्रियों से बस स्टैंड व सफर में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की जाएगी.
यह भी पढ़ें- पश्चिम यूपी की हारी सीटों पर जीत के लिए भाजपा ने अपनाई ये रणनीति
आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, राजस्थान के साथ ही उत्तराखंड के लिए यात्रियों को बसें मिलती हैं. हर दिन हजारों की संख्या में यात्री आईएसबीटी से आते-जाते हैं. मगर, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के चलते ताजनगरी में तीसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है. बीते तीन दिन में आगरा में 66 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
मैं तो बस की पूछने आया था...लो ये लगा लिया मास्क
ईटीवी भारत की टीम ने आईएसबीटी पर बिना मास्क के घूम रहे यात्रियों से बातचीत की. उन्होंने मास्क न लगाने के अजब-गजब बहाने बताएं. एक यात्री ने कहा कि मैं तो सिर्फ बस का समय पूछने आया था. मास्क घर पर भूल गया हू इसलिए नहीं लगाया है. जब सैनिटाइजर के बारे में पूछा तो भी उसने इंकार कर दिया. दूसरे यात्री से मास्क लगाने का सवाल किया तो उसने जेब से मास्क निकालकर लगाया. हर यात्री का मास्क नहीं लगाने का अलग बहाना था. यूपी परिवहन निगम के चालक, परिचालक और कर्मचारियों से मास्क नहीं लगाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने चेहरा ही छिपा लिया.
मास्क लगाने की अपील का कराएंगे अनाउंसमेंटः अधिकारी
आगरा के सैंपलिंग नोडल प्रभारी व डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आरसी माथुर भी निरीक्षण करने आईएसबीटी पहुंचे. उन्होंने बिना मास्क पूछताछ केंद्र पर मौजूद कर्मचारी से मौजूद यूपी परिवहन निगम के कर्मचारी से मास्क लगाने की अपील की. इसके साथ ही बसों के आवागमन के समय के अनाउंसमेंट के साथ ही यात्रियों से बस स्टैंड पर मास्क लगाने और बस में सफर के दौरान मास्क लगाने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील के अनाउंसमेंट का निर्देश दिए.
इसके साथ ही यूपी परिवहन निगम के कर्मचारी, चालक और परिचालकों से भी कहा कि वे भी मास्क लगाएं. सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए यात्रियों से अपील करें. इसके साथ ही 10 या 15 दिन बाद अपनी आरटीपीसीआर जांच भी कराएं. डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आरसी माथुर ने निगम के अधिकारियों से कहा कि जिन चालक, परिचालक और कर्मचारियों को वैक्सीन नहीं लगी है उनके भी वैक्सीन लगाने के लिए सूची बनाएं. यहीं पर कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप