आगरा : जिले में सैंया थाना क्षेत्र में ग्वालियर हाइवे पर अज्ञात वाहन ने नौसेना के जवान को टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर से नौसेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. जवान के मौत की सूचना मिलते ही उसे घर में कोहराम मच गया.
बता दें, कि इरादतनगर थाना क्षेत्र के हरीपुरा गांव निवासी प्रमोद कुशवाह बुधवार को बाइक से अपनी बहन के घर राजस्थान के धौलपुर जा रहे थे. रास्ते में ग्वालियर हाइवे पर किसी अज्ञान वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर लगने से प्रमोद कुशवाह सड़क के किनारे गड्डे में जा गिरे. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मृतक के भाई कमल सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व करवाचौथ के त्योहार पर प्रमोद घर आया था. प्रमोद वर्ष 2016 में नौसेना में भर्ती हुआ था. मौजूदा समय में वह विशाखापट्टनम में तैनात था. प्रमोद की 2 साल पहले शादी हुई थी, उसकी पत्नी अनीता यूपी पुलिस में कार्यरत है. इस समय अनीता की ड्यूटी कानपुर में लगी है.
घटना के बाद गुस्साए जवान के परिजनों ने ग्वालियर हाइवे को जाम करने का प्रयास किया. मृतक के परिजनों के हाइवे पर पहुंचने की सूचना मिलते ही इरादत नगर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को कठोर कानूनी कार्रवाई करने का अश्वासन दिया. काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन शांत हुए.