आगराः यूपी निकाय चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होना है. इस बीच यूपी में गर्मी अभी से तेवर दिखा रही है. कोरोना संक्रमण भी तेजी से पांव पसार रहा है. ऐसे में मतदान कर्मचारी और मतदाता दोनों की सेहत को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सर्तक है. विभाग की ओर से एक विशेष मेडिकल किट तैयार की गई हैं. इसमें मास्क और सैनिटाइजर के साथ ही विटामिन, एंटीबायोटिक और पैरासिटामोल की टैबलेट रखी गई है. इसके अलावा इसमें गर्मी या लू लगने पर दिए जाने वाला ओआरएस भी शामिल है.
बता दें कि, निकाय चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर आगरा में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतदान के दिन मतदान केंद्र पर आशा कार्यकर्ता और आशा बहुओं की भी ड्यूटी लगेगी. वो मतदाताओं को कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराएंगी. किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी में मतदान कर्मचारी और मतदाताओं की मदद भी करेंगी. सीएमओ डॉ. अरुण ने बताया कि मतदान कर्मियों की कोरोना की जांच भी कराई जा रही है. जिस भी कर्मचारी में कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं. उनकी जांच के साथ ही कोरोना का उपचार किया जा रहा है. इससे कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दूसरे लोगों को रोका जा सके.
2000 मेडिकल किट की गई तैयारः एसीएमओ डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ ही एक विशेष मेडिकल किट दी जा रही है. जिला प्रशासन ने 1700 मेडिकल किट मांगी थी. हमने दो हजार मेडिकल किट तैयार करके जिला प्रशासन को दी हैं. यह मेडिकल किट हर पोलिंग बूथ के साथ ही अधिकारियों की गाड़ी में मौजूद रहेगी. इससे किसी भी पोलिंग पार्टी के कर्मचारी की तबियत खराब होती है तो उसे प्राथमिक उपचार दिया जा सके. वहीं, मतदान के दिन मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाता की तबियत खराब होने पर उन्हें भी मेडिकल किट से दवा दी जाए सकेगी.
किट में विटामिन और एंटीबायोटिक की टैबलेटः एसीएमओ डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि मेडिकल किट में विटामिन सी, विटामिन डी, जिंक, एंटी बॉयोटिक टैबलेट, पैरासिटामोल टैबलेट के साथ ही ओआरएस घोल का पैकेट है. क्योंकि, गर्मी, जुकाम, खांसी और बुखार होने पर तत्काल उन्हें दवा दी जा सके. गर्मी और कोरोना को लेकर विभाग ने इस मेडिकल किट में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी के महामंत्री ने बागियों को चेताया, रूठे हुए नेता मान जाएं और बीजेपी के साथ खड़े हों