आगरा. कोविड-19 के चलते सात माह से देशभर के थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद हैं. ताजनगरी में 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खुलने का रास्ता साफ हो गया है. इससे ताजनगरी में 11 सिंगल स्क्रीन और पांच मल्टीप्लेक्स में शो शुरू हो जाएंगे. ऑनलाइन टिकट, डिजिटल ट्रांजेक्शन और सोशल डिस्टेंस के इंतजाम के बाद ही मल्टीप्लेक्स खुलेंगे. कोविड-19 की बनाई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के मुताबिक ही दर्शकों को एंट्री मिलेगी. मगर, कोविड-19 की वजह से 10 करोड़ से ज्यादा का नुकसान सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स संचालक का हो चुका है. अब जब सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में शो 'अनलॉक' हो रहे हैं. मगर, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स संचालकों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं.
दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने के निर्देश दिए हैं. 17 मार्च 2020 को कोरोना संक्रमण के चलते सिनेमा हॉल्स और मल्टीप्लेक्स बंद हो गए थे. लॉकडाउन और अनलॉक-4 तक सिनेमा हॉल्स और मल्टीप्लेक्स नहीं खुले. अब कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत ही सिनेमा हॉल्स और मल्टीप्लेक्स खुलेंगे. आगरा में सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स संचालकों ने साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक दर्शकों के लिए सीटिंग अरेंजमेंट और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
डिजिटल टिकटिंग और ट्रांजेक्शन
संजय टाकीज के मैनेजर मो. इंतियाज चांद ने बताया कि सोशल डिस्टेंस को देखते हुए हॉल के बाहर गोल घेरे बनवाए हैं, जिनमें दर्शक खड़े होंगे. इसके साथ ही दोनों ही एंट्रेंस गेट पर दर्शकों के हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे. थर्मल स्क्रीनिंग होगी और इसके बाद ही उन्हें सिनेमा हॉल में एंट्री मिलेगी. ऑनलाइन टिकट और डिजिटल ट्रांजेक्शन होगा. एक सीट छोड़कर सीटिंग प्लान बनाया है. इसके साथ ही सात साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को सिनेमा हॉल ऑल मल्टीप्लेक्स में एंट्री नहीं दी जाएगी.
पुरानी फिल्में मिलेंगी देखने को
टॉकीज संचालक पदमचंद्र अग्रवाल का कहना है कि 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में शो शुरू हो जाएंगे. लेकिन, पुरानी फिल्में ही मिलेंगी. हाल में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. लॉकडाउन में फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं. उनको लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स से बात चल रही है.
दिल बेचारा और खुदा गवाह की उम्मीद
श्री टॉकीज के मैनेजर रामबाबू शर्मा ने बताया कि मार्च में जिस समय लॉकडाउन लगा था. उस समय दो फिल्में पूरी नहीं हो पाई थीं. उस समय सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में अंग्रेजी मीडियम और बागी के शो चल रहे थे. उन्हीं दोनों के शो लगेंगे. हमें ये फिल्में भी मिल सकती हैं. इसके साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर से बात चल रही है कि लॉकडाउन में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वैसे तो कई फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर से अभी तीन फिल्मों पर बात चल रही है, जिसमें दिल बेचारा, दूसरी खुदा गवाह और शकुंतला देवी है. यह मिलीं तो इनके शो दिखाएंगे.
इंटरवल में विशेष इंतजाम
कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक, सोशल डिस्टेंस को लेकर विशेष सीटिंग अरेंजमेंट भी किया जा रहा है. सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स की कैंटीन में पैक्ड आइटम ही मिलेंगे. जब इंटरवल होगा तो सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के पहले दर्शकों को समझाया जाएगा. इसके साथ ही अलग से कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा, जिससे एक जगह भीड़ जमा नहीं हो.
यह बदले नियम
- ऑनलाइन टिकट बुक होगी.
- डिजिटल ट्रांजेक्शन करना होगा.
- मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य.
- एंट्री से पहले हाथ सैनेटाइज होंगे.
- एंट्री से पहले दर्शकों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी.
- एक सीट छोड़कर सिटिंग प्लान बनेगा.
- कैंटीन में पैक्ड आइटम मिलेंगे.
- सात साल से छोटे बच्चे को एंट्री नहीं.
- 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को एंट्री नहीं.
- शो से पहले और बाद में होगा सैनेटाइजेशन.
एक सीट छोड़कर सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में सिटिंग अरेंजमेंट किया जा रहा है. पहले ही आधे दर्शकों से शो शुरू होंगे. अब सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स के सामने दूसरी चुनौती नई रिलीज फिल्म न मिलना है, जिससे दर्शकों की संख्या और कम होने का खतरा मंडरा रहा है.