आगरा : जिले के बाह ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 101 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज से बड़े धूमधाम से उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने कराया. इस दौरान परिजनों के साथ ग्रामीण सहित सम्मानित लोग उपस्थित रहे.
दरअसल बाह ब्लॉक के के जरार कस्बा के नवीन मंडी परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 101 जोड़ों का विवाह पूरे रीति रिवाज से उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने कराया. इस दौरान सामूहिक विवाह कार्यक्रम समारोह में ब्लॉक क्षेत्र के 101 जोड़ों का विवाह विधि विधान मंत्रोउच्चारण के साथ रीति-रिवाज से संपन्न कराया गया.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में 101 नवयुगलों ने एक दूसरे को माला पहनाकर विधि विधान के साथ अग्नि के सात फेरे लिए और दांपत्य जीवन में प्रवेश किया. इस दौरान परिजनों के साथ ग्रामीण सहित सम्मानित लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम के व्यवस्थापक नरेंद्र सिंह कुशवाहा, संयोजक सुशील भदोरिया, सुनील कुशवाहा ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दीं.