आगरा: मंगलवार की रात खेरागढ़ तहसील के कस्बा कागारौल की वाल्मीकि बस्ती में हुए दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई थी. मृतक बच्चों के पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए क्षेत्रीय विधायक महेश कुमार गोयल और किसान मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर वाल्मीकि बस्ती पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे के प्रमाण पत्र सौंपे.
तेज बारिश के बाद निर्माणधीन मकान की छत गिरने से हुआ था हादसा
कागारौल कस्बे की वाल्मीकि बस्ती में हाकिम सिंह के मकान की छत गिरने से परिवार के नौ लोग दब गए थे. जिनमें तीन बच्चों की मौत हो गई थी. शासन की ओर से मृतक बच्चों के पीड़ित परिजनों को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से चार चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई थी. राहत कोष से चार-चार लाख रुपये की राशि पीड़ित परिवार के खातों में जमा करा दी गई. जिसके प्रमाण पत्र सांसद और विधायक ने पीड़ित परिजनों को सौंप दिया है.
शुक्रवार को सांसद राजकुमार चाहर विधायक महेश गोयल ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर उनका हाल जाना. पीड़ित परिवार ने सरकार का आभार जताया है. इस मौके पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, राहुल कुमार, चौधरी धनवीर सोलंकी, दिवाकर बघेल आदि लोग साथ रहे.
इसे भी पढ़ें-बारिश बनी मौत की वजह, निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 3 बच्चों की मौत
बता दें कि 15 जून को रात करीब 8 बजे कागारौल कस्बे के वाल्मिकी बस्ती में यह हादसा हुआ. हाकिम सिंह वाल्मिकी का परिवार निर्माणाधीन कमरे में बैठा था. अचानक छत भरभराकर नीचे गिर गई. छत गिरने से मलबे में हाकिम सिंह के परिवार के 9 सदस्य दब गए. घटना में छत के मलबे के नीचे दबने से पांच वर्षीय मयंक पुत्र राजेश, तीन वर्ष की प्राची पुत्री राजेश और आठ साल की रोशनी पुत्री अनिल की मौत हो गई. वहीं आठ वर्षीय खुशी पुत्री राजेश, पच्चीस वर्षीय राखी पत्नी अनिल, अठारह वर्षीय जीतू पुत्र हाकिम और तीस वर्षीय डॉली पुत्री हाकिम गंभीर रूप से घायल हो गए. पांच वर्षीय दिव्यांशी पुत्री अनिल और आठ वर्षीय खुशी पुत्री राजेश को मामूली चोटें आई थी.