आगरा: जनपद में पुलिस के पास एक अजीबो-गरीब मामला आया. जिसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. मामला था घरेलू हिंसा से जुड़ा, लेकिन जब पुलिस ने बहू के ससुरालीजनों से बात की तो मामला कुछ और ही निकला. जिसकी वजह से 6 महीने के अंदर नवदम्पति तलाक की चौखट तक पहुंच गए है.
आगरा पुलिस के पास एक विवाहिता अपने पति और सास की शिकायत लेकर पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि पति दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसके साथ हिंसा करता है.वहीं, सास दहेज के लिए उत्पीड़न करती है. शादी को अभी 6 महीने हुए हैं, लेकिन अब मुझे पति से तलाक चाहिए, मुझे उस घर में नहीं रहना. इस बात को सुनकर पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र को स्थानांतरित कर दिया. तारीख पड़ने पर दोनों पक्ष परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी के समक्ष पेश हुए. पुलिस ने विवाहिता का पक्ष सुनने के बाद ससुरालीजनों का पक्ष सुना तो हैरत में पड़ गए.
पति ने परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी को बताया कि साहब पत्नी को गुटखा खाने की आदत हैं. वो बात-बात पर गुटखे की मांग करती हैं, मैं खुद गुटखा नहीं खाता और गुटखा खाने वाले लोग भी पसंद नहीं हैं. गुटखा के लिए मना करने पर पत्नी झगड़ा करती है. वहीं, सास ने बताया कि बहू गुटखा खाने के बाद बर्तन धोने की सिंक, शौचालय और घर के अन्य हिस्सों में गुटखा पीक मारती है. टोकने पर कहती है कि 'यार सासु मां जाने भी दो'. सास ने कहा कि 'मुझ अधेड़ उम्र की महिला से यार कहकर बात करती है. ऐसे में बहू कैसे घर में रहेगी'. इस पेचीदा मामले को सुनने के बाद काउंसलर्स ने विवाहिता को समझाया. जिसपर वह सास को यार न कहने पर बात मान गई. लेकिन, गुटखा नहीं छोड़ने की बात पर अड़ी रही. इसके बाद परिवार परामर्श ने दोनों पक्षों को अगली तारीख दी है.
शादी-शुदा जोड़ों की कॉउंसलिंग के लिए पुलिस विभाग के परिवार परामर्श सेल में हर रविवार अजीबो-गरीब मामले पहुंच रहे हैं. कभी चिकित्सक की पत्नी महिला मरीज देखने पर पति को छोड़ने की बात कहती हैं. तो कोई पत्नी के मोबाइल पर समय बिताने की आदत से अवसाद में हैं. लगातार पुलिस बिखरते रिश्तों को जोड़ने के लिए प्रयास कर रही हैं. लेकिन, ऐसे अजीबो-गरीब मामलें सामने आने पर पुलिस भी अपना सर पकड़ लेती हैं.
यह भी पढ़ें: देवर की घिनौनी हरकतों से परेशान महिला ने दी जान, दो साल से कर रहा था रेप