आगरा: जिले में तेज रफ्तार कैंटर ने खड़े वाहन से टकरा गई. इस हादसे में पुलिसकर्मी की पत्नी और मासूम बच्चे की मौत हो गई. वहीं, पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना आगरा मलपुर थाना क्षेत्र ग्वालियर हाईवे के पास नगला माकरोल की है.
इसे भी पढ़ें-असलहे के दम पर युवक से लूटपाट, बाइक व पैसे लूटकर बदमाश फरार
एत्मादपुर विधानसभा आगरा खंदौली थाना क्षेत्र निवासी सत्यपाल सिंह सत्यपाल सिंह ललितपुर में तैनात था. ललितपुर में तैनात सत्यपाल सिंह का ट्रांसफर अलीगढ़ हो गया था. इसके बाद सत्यपाल सिंह ललितपुर से परिवार के साथ कैंटर में समान लेकर वापस अपने गांव जा रहे थे. तभी ग्वालियर हाईवे इटौरा के नगला माकरोल पर सड़क किनारे खड़े एक अज्ञात वाहन से कैंटर की टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठे हो गए. घटना की सूचना पर थाना मलपुरा और थाना सदर बाजार की पुलिस दोनों ही मौके पर पहुंच गई. हादसे में पुलिसकर्मी की पत्नी और 6 साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही सत्यपाल सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप