ETV Bharat / state

आगरा: जमीनी विवाद में 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे, 6 से अधिक घायल - बटेश्वर गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद में मारपीट

आगरा जिले के बाह थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों के करीब छह से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज बाह सीएचसी में चल रहा है. दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर किया गया है.

अस्पताल में भर्ती घायल.
अस्पताल में भर्ती घायल.
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 12:46 AM IST

आगरा: बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और कुल्हाड़ी से एक-दूसरे पर हमला किया गया, जिसमें करीब छह से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, रविवार को बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर गांव में दीवार बनाने को लेकर विशंभर पुत्र कालीचरण एवं राजवीर पुत्र जीवाराम में विवाद हो गया. विवाद को बढ़ता देख दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. मारपीट में दोनों पक्षों के छह से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में महिला-पुरुष दोनों हैं.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बाह में भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. घायल महिला शिमला देवी पत्नी लक्ष्मी नारायण ने आरोप लगाया कि उनकी दीवार टूट गई थी, जिसे वह लोग बना रहे थे. तभी विपक्षी राजवीर अपने परिजनों के साथ मोके पर आ गया और गाली-गलौज करने लगा. जब उनके पति लक्ष्मी नारायण ने गाली गलौज का विरोध किया तो सभी लोग लाठी-डंडे लेकर उन पर टूट पड़े, जिससे उनके परिजनों को काफी चोटें आई हैं.

वहीं बाह थाना प्रभारी निरीक्षक बीआर दीक्षित ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद हो गया था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों की थाने पर तहरीर आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

आगरा: बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और कुल्हाड़ी से एक-दूसरे पर हमला किया गया, जिसमें करीब छह से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, रविवार को बाह थाना क्षेत्र के बटेश्वर गांव में दीवार बनाने को लेकर विशंभर पुत्र कालीचरण एवं राजवीर पुत्र जीवाराम में विवाद हो गया. विवाद को बढ़ता देख दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. मारपीट में दोनों पक्षों के छह से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में महिला-पुरुष दोनों हैं.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बाह में भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. घायल महिला शिमला देवी पत्नी लक्ष्मी नारायण ने आरोप लगाया कि उनकी दीवार टूट गई थी, जिसे वह लोग बना रहे थे. तभी विपक्षी राजवीर अपने परिजनों के साथ मोके पर आ गया और गाली-गलौज करने लगा. जब उनके पति लक्ष्मी नारायण ने गाली गलौज का विरोध किया तो सभी लोग लाठी-डंडे लेकर उन पर टूट पड़े, जिससे उनके परिजनों को काफी चोटें आई हैं.

वहीं बाह थाना प्रभारी निरीक्षक बीआर दीक्षित ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद हो गया था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों की थाने पर तहरीर आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.