आगरा: पुलिस ने तेल माफियाओं की कमर तोड़ते हुए शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. जहां आगरा की छत्ता पुलिस ने नकली तेल के बड़े माफिया सन्नो उर्फ शान मोहम्मद के पातीराम गली स्थित 6 मकान 2 प्लाट और 2 बैंक एकाउंट सहित 1 बाइक को सीज किया है.
गौरतलब है कि आरोपी सन्नो उर्फ शान मोहम्मद ने अवैध तरीके से अर्जित की संपत्ति से यह मकान खरीदे थे. इस संपत्ति की बाजार कीमत 16 करोड़ 34 लाख आंकी गई है. आगरा पुलिस ने इस संपत्ति को ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कर आज कुर्क कर दिया.
कॉपीराइट एक्ट सहित गैंगस्टर एक्ट में हुई कार्रवाई
तेल माफिया सन्नो उर्फ अकील अहमद उर्फ शान मोहम्मद पर आगरा के विभिन्न थानों में 7 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमे गैंगस्टर एक्ट सहित कॉपीराइट की धाराएं सम्मिलित हैं. आरोपी नकली तेल को डिब्बों में भरकर नकली होलग्राम लगाकर बाजार में बेचता था.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, ईटीवी भारत की खबर का असर