ETV Bharat / state

छुट्टा सांडों की लड़ाई से पलटा मोमोज का ठेला, कढ़ाई के खौलते तेल से झुलसे एक बुजुर्ग और 2 मासूम - जगनेर थाना क्षेत्र

आगरा में सड़कों पर लड़ रहे दो सांडों ने मोमोज का ठेला पलट दिया, जिससे उस पर रखा कढ़ाई का गर्म तेल गिर गया. इस दौरान गर्म तेल से तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. इनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

bull fight in Agra
bull fight in Agra
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 9:53 AM IST

आगरा: सूबे में आवरा पशुओं के चलते अक्सर लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं कि जिसमें आवारा पशु सड़कों पर लड़ते-भिड़ते दिख जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के जगनेर थाना क्षेत्र से सामने आया है. शनिवार शाम यहां छुट्टा सांडों का आतंक देखने को मिला. क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर दो सांडों ने लड़ते-लड़ते मोमोज के ठेले को धक्का दे दिया. इससे दुकान पर रखी कढ़ाई पर चढ़ा गर्म खौलता तेल गिर गया. इसकी चपटे में एक बुजुर्ग और दो मासूम बच्चे आ गए. वह गंभीर रूप से झुलस गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल, कस्बा जगनेर के मुख्य चौराहे पर एक युवक ठेले पर मोमोज बेच रहा था. शाम करीब 6.30 बजे उसकी दुकान के आगे दो सांड लड़ने लगे. वह लड़ते-लड़ते दुकान की तरफ बढ़ आए और देखते ही देखते मोमोज के ठेले को अपनी चपेट में ले लिया. उनके धक्के से एकाएक ठेला पलट गया. इससे ठेले पर कढ़ाई में रखा गर्म तेल गिर गया.

ये भी पढ़ेंः मंडी से निकलते ही बढ़ जाते हैं सब्जियों के भाव, बाजारों में तीन गुना महंगे दामों पर बिक रहीं, जानें वजह

स्थानीय लोगों के अनुसार, खौलता तेल पास खड़े मासूम भोला (6), विजय (8) और रामस्वरूप (60) के ऊपर पड़ गया. इससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. दर्द से चींखने लगे. मौके पर उपस्थित लोगों ने साड़ों को दौड़कर भगाया. इसके बाद आनन-फानन में 3 को कस्बे के निजी चिकित्सक के पास ले गए. यहां हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद परिजन तीनों को आगरा ले गए.

ये भी पढ़ेंः Watch: आरोपी को पकड़ने दौड़े दारोगा चारों खाने चित, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ेंः लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर घर में घुसा ओवरलोड ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

आगरा: सूबे में आवरा पशुओं के चलते अक्सर लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं कि जिसमें आवारा पशु सड़कों पर लड़ते-भिड़ते दिख जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के जगनेर थाना क्षेत्र से सामने आया है. शनिवार शाम यहां छुट्टा सांडों का आतंक देखने को मिला. क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर दो सांडों ने लड़ते-लड़ते मोमोज के ठेले को धक्का दे दिया. इससे दुकान पर रखी कढ़ाई पर चढ़ा गर्म खौलता तेल गिर गया. इसकी चपटे में एक बुजुर्ग और दो मासूम बच्चे आ गए. वह गंभीर रूप से झुलस गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल, कस्बा जगनेर के मुख्य चौराहे पर एक युवक ठेले पर मोमोज बेच रहा था. शाम करीब 6.30 बजे उसकी दुकान के आगे दो सांड लड़ने लगे. वह लड़ते-लड़ते दुकान की तरफ बढ़ आए और देखते ही देखते मोमोज के ठेले को अपनी चपेट में ले लिया. उनके धक्के से एकाएक ठेला पलट गया. इससे ठेले पर कढ़ाई में रखा गर्म तेल गिर गया.

ये भी पढ़ेंः मंडी से निकलते ही बढ़ जाते हैं सब्जियों के भाव, बाजारों में तीन गुना महंगे दामों पर बिक रहीं, जानें वजह

स्थानीय लोगों के अनुसार, खौलता तेल पास खड़े मासूम भोला (6), विजय (8) और रामस्वरूप (60) के ऊपर पड़ गया. इससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. दर्द से चींखने लगे. मौके पर उपस्थित लोगों ने साड़ों को दौड़कर भगाया. इसके बाद आनन-फानन में 3 को कस्बे के निजी चिकित्सक के पास ले गए. यहां हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद परिजन तीनों को आगरा ले गए.

ये भी पढ़ेंः Watch: आरोपी को पकड़ने दौड़े दारोगा चारों खाने चित, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ेंः लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर घर में घुसा ओवरलोड ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.