आगरा: सूबे में आवरा पशुओं के चलते अक्सर लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं कि जिसमें आवारा पशु सड़कों पर लड़ते-भिड़ते दिख जाते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के जगनेर थाना क्षेत्र से सामने आया है. शनिवार शाम यहां छुट्टा सांडों का आतंक देखने को मिला. क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर दो सांडों ने लड़ते-लड़ते मोमोज के ठेले को धक्का दे दिया. इससे दुकान पर रखी कढ़ाई पर चढ़ा गर्म खौलता तेल गिर गया. इसकी चपटे में एक बुजुर्ग और दो मासूम बच्चे आ गए. वह गंभीर रूप से झुलस गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल, कस्बा जगनेर के मुख्य चौराहे पर एक युवक ठेले पर मोमोज बेच रहा था. शाम करीब 6.30 बजे उसकी दुकान के आगे दो सांड लड़ने लगे. वह लड़ते-लड़ते दुकान की तरफ बढ़ आए और देखते ही देखते मोमोज के ठेले को अपनी चपेट में ले लिया. उनके धक्के से एकाएक ठेला पलट गया. इससे ठेले पर कढ़ाई में रखा गर्म तेल गिर गया.
ये भी पढ़ेंः मंडी से निकलते ही बढ़ जाते हैं सब्जियों के भाव, बाजारों में तीन गुना महंगे दामों पर बिक रहीं, जानें वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, खौलता तेल पास खड़े मासूम भोला (6), विजय (8) और रामस्वरूप (60) के ऊपर पड़ गया. इससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. दर्द से चींखने लगे. मौके पर उपस्थित लोगों ने साड़ों को दौड़कर भगाया. इसके बाद आनन-फानन में 3 को कस्बे के निजी चिकित्सक के पास ले गए. यहां हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद परिजन तीनों को आगरा ले गए.
ये भी पढ़ेंः Watch: आरोपी को पकड़ने दौड़े दारोगा चारों खाने चित, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ेंः लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर घर में घुसा ओवरलोड ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत