ETV Bharat / state

आगरा : पुराने अखबारों की ड्रेस बनाकर कराया फोटोशूट

ताजनगरी आगरा में एक वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. यह वीडियो असल में एक मॉडल के फोटोशूट का है. इस वीडियो की खासियत है इसकी मॉडल के पहने हुए कपड़े. ये कपड़े जिस चीज से बने हैं उसे देखकर आपको भी हैरानी हो सकती है.

author img

By

Published : Apr 25, 2019, 12:57 PM IST

पुराने अखबारों के साथ किया फोटोशूट

आगरा : ताजनगरी आगरा में लोगों को पुराने अखबार की कीमत समझाने का एक नया और अनोखा रास्ता निकाला है. यहां तीन लोगों ने मिलकर अखबारों की ड्रेस बनाकर एक हॉट फोटो शूट किया है. इसे सोशल मीडिया की सभी साइटों पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.

पुराने अखबारों के साथ किया फोटोशूट
सोशल मीडिया पर लोगों ने सराहा-
  • आगरा में लोगों को पुराने अखबार न फेंकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
  • शहर के कुछ लोगों ने इसके लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है.
  • पुराने अखबारों की मदद से तैयार की गई ड्रेस पहनकर मॉडल ने एक हॉट फोटोशूट कराया.
  • उसकी फोटो और वीडियो सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही हैं.
  • इनके प्रयास को शहर की जनता और सोशल मीडिया पर भी लोग खूब सराह रहे हैं.
  • इस फोटोशू़ट में मॉडल, पूर्व मिस इण्डिया ग्लोब और कोहिनूर ए ताज जैसे कई खिताब हासिल कर चुकी हेमा बैजल ने काम किया है.
  • इसे डायरेक्टर भारतेंदु और फोटोग्राफर राहुल भदौरिया ने मिलकर शूट किया है.

हम कुछ अलग करना चाहते थे. लोगों को पुराने अखबारों की कीमत समझाना चाहते थे. बस इसलिए इसे इस तरह से प्रेजेंट किया है. इस आइडिया को लेकर लोग फैशन शोज में भी काम कर सकते हैं.
- हेमा बैजल, मॉडल

आगरा : ताजनगरी आगरा में लोगों को पुराने अखबार की कीमत समझाने का एक नया और अनोखा रास्ता निकाला है. यहां तीन लोगों ने मिलकर अखबारों की ड्रेस बनाकर एक हॉट फोटो शूट किया है. इसे सोशल मीडिया की सभी साइटों पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.

पुराने अखबारों के साथ किया फोटोशूट
सोशल मीडिया पर लोगों ने सराहा-
  • आगरा में लोगों को पुराने अखबार न फेंकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
  • शहर के कुछ लोगों ने इसके लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है.
  • पुराने अखबारों की मदद से तैयार की गई ड्रेस पहनकर मॉडल ने एक हॉट फोटोशूट कराया.
  • उसकी फोटो और वीडियो सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही हैं.
  • इनके प्रयास को शहर की जनता और सोशल मीडिया पर भी लोग खूब सराह रहे हैं.
  • इस फोटोशू़ट में मॉडल, पूर्व मिस इण्डिया ग्लोब और कोहिनूर ए ताज जैसे कई खिताब हासिल कर चुकी हेमा बैजल ने काम किया है.
  • इसे डायरेक्टर भारतेंदु और फोटोग्राफर राहुल भदौरिया ने मिलकर शूट किया है.

हम कुछ अलग करना चाहते थे. लोगों को पुराने अखबारों की कीमत समझाना चाहते थे. बस इसलिए इसे इस तरह से प्रेजेंट किया है. इस आइडिया को लेकर लोग फैशन शोज में भी काम कर सकते हैं.
- हेमा बैजल, मॉडल

Intro:ताजनगरी आगरा में ग्लेमर जगत से जुड़े कुछ लोगों ने लोगो को पुराने अखबार को वेस्ट समझ कर फेंकने से मना करने के लिए ग्लेमर का सहारा लिया है।यहां तीन लोगों ने मिलकर अखबारों की ड्रेस बनाकर एक हाट फ़ोटो शूट कराया है जो आज टिक टाक, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर जबरदस्त देखा जा रहा है।इस खूबसूरत फैशन फोटोशूट को करने के लिए इनका नाम मात्र का खर्च आया है।आने वाले समय मे आगरा में आयोजित होने वाले फैशन शोज में भी इस तरह की ड्रेस इस्तेमाल करने की बात कही है।



Body:आगरा की मशहूर सीनियर मॉडल पूर्व मिस इण्डिया ग्लोब और कोहिनूर ए ताज जैसे कई खिताब हासिल कर चुकी हेमा बैजल और डायरेक्टर भारतेंदु उर्फ भानु व फोटोग्राफर राहुल भदौरिया ने मिलकर एक फोटो शूट करने की सोची।शूट के लिए खराब अखबारों को न फेंकने और उनका अच्छा इस्तेमाल करने की कोशिश की।पहले सिर्फ बैकग्राउंड में अखबार दिखाया गया और बाद में फिर उसे और अधिक बढ़ा कर अखबार की ड्रेस बना डाली।पहली ड्रेसेज तो फट रही थी पर जब अखबार आई लेयर बनक़्क़र उनसे ड्रेस तैयार की गई तो वो फटी नही और अच्छा फोटोशूट हुआ।


Conclusion:बाईट हेमा बैजल मॉडल

बाईट भारतेंदु उर्फ भानु डायरेक्टर

संबंधित फोटोशूट के फोटोग्राफ्स मेल किये गए हैं कल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.