ETV Bharat / state

दुकान से चुराए लाखों के मोबाइल फोन, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस - तन्मय मोबाइल शॉप

आगरा जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि घटना को लेकर टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

तन्मय मोबाइल शॉप में चोरी
तन्मय मोबाइल शॉप में चोरी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 1:44 AM IST

आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र के एकता चौकी क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये का सामान लेकर चोर फरार हो गए. चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

दरअसल, एकता चौकी क्षेत्र के देवरी रोड पर तन्मय मोबाइल शॉप है. रविवार को जब दुकान स्वामी दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान में कुछ सामान ही नहीं है. रात में चोरों ने दुकान की छत के जरिए दुकान में रखे मोबाइल और अन्य सामान को पार कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल की.

दुकान स्वामी मनोज शर्मा ने बताया कि शनिवार रात को वह अपनी दुकान को बंद करके गए थे. मोबाइल का पूरा सामान दुकान में ही रखा हुआ था. जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि चोरों ने छत को काटकर 40 मोबाइल, एक लैपटॉप, 20 हजार की नकदी व दुकान में रखे अन्य सामान को पार कर दिया.

वहीं मामले को लेकर एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि ताजगंज थाना क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना का मामला सामने आया है. टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र के एकता चौकी क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये का सामान लेकर चोर फरार हो गए. चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

दरअसल, एकता चौकी क्षेत्र के देवरी रोड पर तन्मय मोबाइल शॉप है. रविवार को जब दुकान स्वामी दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान में कुछ सामान ही नहीं है. रात में चोरों ने दुकान की छत के जरिए दुकान में रखे मोबाइल और अन्य सामान को पार कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल की.

दुकान स्वामी मनोज शर्मा ने बताया कि शनिवार रात को वह अपनी दुकान को बंद करके गए थे. मोबाइल का पूरा सामान दुकान में ही रखा हुआ था. जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि चोरों ने छत को काटकर 40 मोबाइल, एक लैपटॉप, 20 हजार की नकदी व दुकान में रखे अन्य सामान को पार कर दिया.

वहीं मामले को लेकर एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि ताजगंज थाना क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना का मामला सामने आया है. टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.