आगरा: खेरागढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने केंद्र सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल पूरा होने पर रविवार को कस्बे के एक मैरिज हाल में प्रेस वार्ता की. मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि खेरागढ़ विधानसभा में 46 सौ करोड़ रुपए से पेयजल समस्या के निदान और 1900 करोड़ रुपए से अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं.
विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत मोदी सरकार के केंद्र में 9 साल पूरे होने पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को उपलब्धियों के बारे में बताया. जिसमें खेरागढ़ विधानसभा में विकराल हो रही पानी की समस्या को लेकर समाधान करने के लिए 46 सौ करोड़ की पेयजल योजना का शुभारंभ जगनेर से होने की बात कही. विधायक ने कहा कि इसका काम जिस कंपनी को दिया गया है. वह जल्द ही काम शुरू कर देगी. साथ ही बताया कि विधानसभा में 19 सौ करोड़ की सड़क, स्वास्थ और शिक्षा को लेकर विकास योजना प्रस्तावित है. जो जल्द ही जमीन पर नजर आएगी. भाजपा विधायक ने कहा कि सैया में राजकीय कन्या महाविद्यालय, खेरागढ़ में कन्या इंटर कॉलेज आगरा जगनेर रोड़ स्थित दूधाधारी पर आईटीआई कॉलेज का कार्य जारी है. देश में मोदी और राज्य में योगी की सरकार समाज में बिना भेदभाव के कार्य कर रही है. जिसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है.
आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल हैं. मोदी और योगी सरकार में बिना भेदभाव के विकास कार्य और जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई. भारत का डंका विश्व में बज रहा है. वहीं, दिनेश गोयल ने सांस्कृतिक केंद्र, हिंदुत्व, बाइक रैली, घर घर संपर्क का जनता को सरकार के द्वारा चलाई जा रही विविध योजनाओं के बारे में लोगों को बताया. इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग, सैंया ब्लॉक प्रमुख पति श्रीकांत त्यागी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, मतेंद्र सिंह धाकरे, देवेंद्र वर्मा, पदम सिंह तोमर, सोवरन सिंह कुशवाह, मनोज कुमार, शिवकुमार आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.