आगरा: जिले के ब्लॉक अछनेरा अंतर्गत गांव बसइया राजपूत से बबरौद तक पांच किलो मीटर की सड़क बनाई गई. इस नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन गुरुवार को विधायक चौधरी उदयभान और सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चाहर ने पूरे विधि विधान से नारियल फोड़कर की. इससे पहले विधायक और सांसद प्रतिनिधि का स्वागत सम्मान किया गया.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: मुख्य सचिव ने पराली जलाने की सूचना न देने पर कृषि निदेशक से जताई नाराजगी